वार्षिक महोत्सव के शुभ अवसर पर एसवी गुरुकुलम देवरी के छात्र छात्राओं के द्वारा कार्यक्रम का अयोजन

वार्षिक महोत्सव के शुभ अवसर पर एसवी गुरुकुलम देवरी के छात्र छात्राओं के द्वारा कार्यक्रम का अयोजन


जे टी न्यूज, खगड़िया: परबत्ता प्रखंड के मड़ैया ओपी अन्तर्गत सुरेंद्र विज्ञान गुरुकुलम स्कूल देवरी वार्ड नंबर 1 के बच्चों के द्वारा वार्षिक महोत्सव के शुभ अवसर पर सार्वजनिक मां दुर्गा रंगमंच मड़ैया के रंगमंच पर सांस्कृतिक कार्यक्रम किया गया।
कार्यक्रम बहुत ही मनमोहक और सदाबहार था भारत के विभिन्न क्षेत्रों के अलग-अलग झांकियां प्रस्तुत किया गया।

 


विद्यालय के डायरेक्टर पवन कुमार सिंह, अध्यक्ष सुरेंद्र प्रसाद सिंह, प्रिंसिपल मुकेश कुमार, पूर्व मुखिया प्रतिनिधि डॉ रामविलास शर्मा,पूर्व जिला परिषद गयासुद्दीन, दुर्गा मेला मलिक मंटू शर्मा, मड़ैया दुर्गा कमेटी के सचिव नित्यानंद पोद्दार ,राजेश अग्रवाल ,अध्यक्ष विस्वनाथ भगत जगदीश यादव, विलास यादव ,पुलिस यादव आदि लोगों ने सर्वसम्मति से दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।

 


स्कूल के बच्चों के द्वारा बहुत ही मार्मिक “कलयुग की शादी “ड्रामा खेला गया उसे देखकर वहां मौजूद हजारों लोगों की आंखों में आंसू आ गए।देश के शहीदों के नाम देशभक्ति गीत एवं अन्य कई सारे गीतों पर मनोरंजन प्रस्तुत किया गया जो बहुत ही सराहनीय है ।अभिभावकों ने कहा कि विद्यालय वाकई में अच्छी शिक्षा देते हुए हमारे देश के जागृति को फैलाता है।

 

Related Articles

Back to top button