विभूतिपुर के मनारायटोल स्थित बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना की सफलता को लेकर एक जागरूकता शिविर का कार्यक्रम सम्पन्न हुआ।रमेश शंकर झासमस्तीपुर बिहार।

 

 

रमेश शंकर झा
समस्तीपुर बिहार।

समस्तीपुर/विभूतिपुर:- जिले के विभूतिपुर प्रखंड के मनारायटोल स्थित दूर देहात द्वारा संचालित कौशल विकास केंद्र में शनिवार को बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना की सफलता को लेकर एक जागरूकता शिविर सम्पन्न हुआ। इसकी अध्यक्षता दूर देहात के सचिव प्रभु नारायण झा ने कीया। जिसमे संबोधित करते हुए डीआरसीसी के सहायक प्रबंधक राजेश कुमार सुमन एवं सत्येंद्र कुमार ने योजना की लाभ के लाभुकों को आवेदन सहित विभिन्न प्रक्रियाओं की जानकारी दीया। अधिकारियों ने कहा कि इस योजना के तहत 12वीं अथवा समतुल्य उत्तीर्ण विद्यार्थियों को उच्च शिक्षा प्राप्ति हेतु 4 लाख तक कि राशि राज्य सरकार के वित्त निगम के माध्यम से उपलब्ध करायी जाती है। इसमें कॉलेज फीस के अलावे जीवन यापन हेतु 5 हजार प्रति माह व पाठ्य पुस्तक सामग्री हेतु 10 हजार प्रति वर्ष के दर से दिया जाता है।वहीँ प्रमुख तकनीकी व्यवसायिक पाठ्यक्रम के साथ साथ बी ए ,बी एस सी, बी कॉम व स्नाकोत्तर जैसे सामान्य पाठ्यक्रम के छात्र भी योजना का लाभ ले सकते है।इसके लिए महिला व दिव्यांग आवेदकों को मात्र 1 प्रतिशत तथा अन्य आवेदकों को 4 प्रतिशत सरल ब्याज देना पड़ता है। पाठ्यक्रम समाप्ति के बाद आय नहीं होने पर वापसी की प्रक्रिया स्थगित रहती है। शिविर में मौजूद दर्जनों कुशल युवा प्रशिक्षतों के सवालों का जबाब भी दिया गया। सरकार द्वारा निर्धारित 41 पाठ्यक्रमों की विस्तारपूर्वक चर्चा कीया गया।स्वागत नेहरू युवा केन्द्र के एन वाय सी गौरव कुमार झा व धन्यवाद ज्ञापन एल एफ पिंटू कुमार ने कीया। इस कार्यक्रम के मौके पर रंजय कुमार, स्वर्णा कुमारी, शिव शंकर कुमार, अजय कुमार, रामणित कुमार देवी लाल, श्रवण कुमार दास,रूपेश कुमार राजा, आदर्श कुमार, नीरज कुमार, रजनीश कुमार, पल्लवी कुमारी आदि थे। इस अवसर पर अतिथियों द्वारा सत्यम, चंदन, शिवम, स्वेत निशा आदि को कुशल युवा प्रशिक्षण प्रमाण पत्र भी दिया गया।

Related Articles

Back to top button