*आज दोपहर में तेज हवा के कारण लगी भीषण आग। रमेश शंकर झा के साथ वंदना, समस्तीपुर बिहार।*

 

रमेश शंकर झा के साथ वंदना,
समस्तीपुर बिहार।

समस्तीपुर/ताजपुर:- जिले के ताजपुर अषाढ़ी में आज दोपहर लगभग एक बजे अषाढ़ी गांव में पुजारी जी के घर के पास धुआं उठता हुआ दिखाई दिया। जब तक ग्रामीण कुछ समझ पाते आग विकराल रूप धारण कर चुका था। इस आग की वजह से हजारों की संपत्ति राख हो गई एंव गेहूं और भुसा भी जलकर राख हो गया। वहीँ बसवारी में बाँस को भी काफी नुकसान हुआ है, लगभग 200 बाँस जल कर खाक हो गया है। जिसमे घर के पास गाय एवं भैंस बंधे हुए थे, उसको आग से किसी तरह ग्रामीण के मदद से बचाया गया है। वहीँ ग्रामीण के निजी बोडिंग के द्वारा पानी की आपूर्ति को पूरा कर आग पर काबु पाया गया है। ग्रामीण का आरोप है कि अषाढ़ी में अभी तक नल-जल योजना की शुरुआत भी नही हुई है। अगर नल जल योजना चालु रहती तो आग बुझाने मे कठिनाई नही होती। इस घटना पर रंधीर ठाकुर, रंजीत ठाकुर, बिट्टू ठाकुर, हितेश ठाकुर, अजय ठाकुर, अरूण ठाकुर इत्यादि ग्रामीण उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button