अखिलेश राय शोषित -पीड़ितो व गरीब -गुरबों के बुलंद आवाज के प्रतीक थे : विधायक

अखिलेश राय शोषित -पीड़ितो व गरीब -गुरबों के बुलंद आवाज के प्रतीक थे : विधायक


जे.टी.न्यूज़

समस्तीपुर

समस्तीपुर शहर के खरीदाबाद (मगरदही) मे राजद नेता व पूर्व मुखिया अमर शहीद अखिलेश राय तथा रामउदेश राय की “पुण्य-तिथि ” पर “श्रद्धांजलि-सह -पुष्पांजलि ” कार्यक्रम आयोजित की गयी l
अमर शहीद अखिलेश राय के स्मारक पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें नमन किया गया l
अपने उद्द्गार व्यक्त करते कार्यक्रम के मुख्य अतिथि व स्थानीय विधायक अख्तरुल इस्लाम शाहीन ने कहा कि स्वर्गीय अखिलेश राय शोषित -पीड़ितो व गरीब -गुरबों के बुलंद आवाज के प्रतीक थे l

वो समाजिक न्याय तथा परस्पर सद्भाव के मजबूत स्तम्भ थे l एक लोकप्रिय मुखिया , चर्चित राजद नेता तथा गरीबो के मसीहा के रूप में स्वर्गीय अखिलेश राय सदैव याद किए जाते रहेंगे l विषय प्रवेश समाजसेवी जितेन्द्र सिंह चंदेल तथा धन्यवाद ज्ञापन पूर्व विधान पार्षद रोमा भारती ने किया l मौके पर स्थानीय विधायक अख्तरुल इस्लाम शाहीन , पूर्व विधान पार्षद रोमा भारती, बिहार संस्कृत बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष डाo दुर्गेश राय, राजद जिलाध्यक्ष राजेन्द्र सहनी, पूर्व प्राचार्य राजकुमार राय राजेश , राजद के प्रदेश महासचिव फैजुर रहमान फैज , प्रेम प्रकाश शर्मा , नगर परिषद के सभापति तारकेश्वरनाथ गुप्ता , जिला राजद उपाध्यक्ष चन्द्रिका प्रसाद सिंह , जाप जिलाध्यक्ष मनीष यादव , जिला राजद प्रवक्ता राकेश कुमार ठाकुर , राजद नेता जितेन्द्र सिंह चंदेल , राजेश्वर महतो , रामबालक पासवान , , नगर परिषद के उप सभापति शारिक रहमान लवली , शिक्षाविद मोo शाह जफर इमाम , अवधेश राय, सुंदेश्वर राय, लालबहादुर पंडित , प्रोफेसर भूपेन्द्र राय, कबीर भास्कर , विश्वनाथ राम, अजित मिश्रा, घुनचुन यादव , पूनम श्रीवास्तव, एस.के.निराला , रामबालक राय, मुकेश यादव , जे.के.यादव , नंद कुमार चौधरी , ज्योतिष महतो , संदीप कुमार आदि मौजूद थे l

Website editor :-savita maurya

Related Articles

Back to top button