समस्तीपुर मंडल में चलाया गया सघन टिकट जाँच अभियान से यात्रियों में हड़कंप।

जे टी न्यूज़
समस्तीपुर मंडल रेल प्रबंधक श्री आलोक अग्रवाल के निर्देशानुसार एवं श्री सरस्वती चन्द्र वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक समस्तीपुर के मार्गदर्शन में समस्तीपुर मंडल के विभिन्न रेलखण्डों पर 15 दिवसीय सघन टिकट जाँच अभियान चलाया जा रहा है। इसी कड़ी में दिनांक २५ सितम्बर एवं २६सितम्बर को समस्तीपुर, मुजफ्फरपुर, बापूधाम मोतिहारी, समस्तीपुर- दरभंगा, जयनगर, सहरसा- मानसी आदि रेलखंडों पर टिकट जाँच अभियान आयोजित किया गया। इस टिकट जाँच अभियान का मुख्य उददेशय यात्रियों को बिना टिकट यात्रा ना करने हेतु जागरूक करना तथा बिना टिकट यात्रा पर रोक लगाना है।

विदित हो कि समस्तीपुर मंडल में अधिकतर मेल, एक्सप्रेस एवं सवारी गाड़ियों का परिचालन प्रारंभ हो चुका है। मेल,एक्सप्रेस गाड़ियों के सभी श्रेणियों में यात्रा हेतु अग्रिम आरक्षण अनिवार्य है वहीं सवारी गाड़ियों में अनारक्षित यात्रा टिकट लेकर यात्रा की जा सकती है। रेलवे प्रशासन द्वारा यात्रियों को उचित यात्रा टिकट लेकर हीं यात्रा करने हेतु जागरूक किया जा रहा जिसके लिए विभिन्न माध्यमों से उद्घोषणा, सोशल मिडिया आदि का उपयोग किया जा रहा है। विशेष टिकट जाँच अभियान चलाकर वैसे यात्री जो बिना उचित यात्रा टिकट के यात्रा करते हुए पाये जाते हैं उनसे नियमानुसार प्रभार लिया जाता है तथा उन्हें भविष्य में बिना टिकट यात्रा ना करन हेतु भी जागरूक किया जाता है। इस अभियान के दौरान लगभग 4579 यात्रियों को बिना टिकट यात्रा करते हुए पाया गया जिनसे निर्धारित प्रभार के रूप में लगभग 28,40,050/- रूपये वसूले गए।

श्री प्रसन्न कुमार, वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक (टिकट जाँच) ने यात्रियों से आग्रह किया कि वे बिना टिकट यात्रा ना करें, यात्रा करते हुए यात्रा टिकट स्टेशन स्थित आरक्षित/अनारक्षित टिकट खिड़की अथवा मोबाईल एप का प्रयोग किया जा सकता है। इस विशेष टिकट जांच अभियान में श्री पी.आर. पी. सिंह, असम (कोचिंग), मो. फ़ैज़ान अनवर, असम (TC) एवं मंडल के सभी वाणिज्य निरीक्षकों को भी लगाया गया है जो अलग अलग टिकट जांच दल का नेतृत्व कर इस अभियान को सफल बनाने में अपना महत्वपूर्ण योगदान दे रहे है।

Related Articles

Back to top button