नियमित टीकाकरण को ले आंगनवाड़ी सेविकाओं को दिया गया प्रशिक्षण

प्रो अरुण कुमार/जेटी न्यूज

मधुबनी । नियमित टीकाकरण के प्रति जागरुकता को लेकर प्रखंड की आंगनवाड़ी सेविकाओं को गुरुवार को खजौली के बाल विकास परियोजना कार्यालय में रिफ्रेशर प्रशिक्षण दिया गया। इस दौरान उपस्थित सेविकाओं को शून्य से 24 माह तक के शिशु एवं एक वर्ष से पांच वर्ष तक के बच्चों को समय-समय पर लगाए जाने वाले टीकों के बारे में विस्तार से बताया गया।

उन्हें टीकों की महत्ता के साथ-साथ 10 से 16 आयुवर्ग के किशोर-किशोरियों को लगने वाले टीके, किस विमारी से बचाव हेतु कौन से टीके उपयुक्त हैं, टीकाकरण सत्र के लिए ड्यूलिस्ट का संधारण, सर्वे रजिस्टर तैयार करना, गर्भवती माताओं का टीकाकरण आदि के संबंध में भी विस्तार से समझाया गया। इस मौके पर सीडीपीओ रीता रानी, स्वास्थ्य प्रबंधक अर्चना भट्ट, बीसीएम शंभू कुमार, यूनिसेफ के बीएमसी काली चरण झा, डब्ल्यूएचओ के एफएम संजीव कुमार सिंह, महिला पर्यवेक्षिका अर्चना कुमारी, सुनीता कुमारी आदि उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button