नव वर्ष के अवसर पर कवियों ने सुनाई कविता

 


*जे०टी०न्यूज:-*केसरिया/पू०च०

स्थानीय बौद्ध स्तुप परिसर में शुक्रवार को  नव वर्ष के अवसर पर भोजपुरी विकास मंच व महात्मा बुद्ध सेवा संस्थान के संयुक्त  तत्वावधान में कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया , कवि सम्मेलन का अध्यक्षता माध्यमिक शिक्षक संघ के जिला अध्यक्ष सीताराम यादव ने किया, संचालन युवा कवि रामकुमार गिरि ने किया, पटना दुरदर्शन से आए युवा कवि ताहिरूदीन ताहीर ने अपनी कविता पढते हुए कहा कि  ये हाल दिल का सुनाऊं कैसे मुसीबत में।
वो छोड़ दिया है फसीने में-‘।।—‘
वही  बैशाली से आए कौशल मुहब्बत पुरी ने बेचता हूँ चाँद अपने हाथों से।
तुम खरीद लो फरेबी हाथों से-‘।।–सारण से आए सुमेश्वर कुमार निर्भय ने कहा कि  कम्प्यूटर के जबाना में अईसन समईया आइल बा। जेकरा घर में खर्ची नईखे वोकरो हाथ मोबाइल बा—-
रामकुमार गिरि चम्पारनी ने भगवान बुद्ध गांधी के धरती देखी झर झर रोवता।


-साधु भागत गांव छोड़ के चोर नींद भर सोवता —-
खाकी बदलवी, निकेश कुमार ठाकुर, पुन्नालाल साह,मो समुल्लाह, विनोद पटेल समेत कई कवियों ने अपनी अपनी रचनाओं को सुनाया, बौद्ध स्तुप पर आनें वाले हर दर्शकों ने कबि सम्मेलन का आनंद लिया, , मौके पर पूर्व प्रमुख सुमित्रा कुमारी यादव, पूर्व मुखिया राजकुमार प्रसाद, थानाध्यक्ष विनय कुमार,  वसील अहमद खान, अमरेन्द्र यादव, अवधेश यादव, रवि जायसवाल, मो रफी, भगवान दुबे, विकास कुमार, रंजन कुमार, सुबोध चौधरी शुरेश शास्त्री,  समेत कई लोग उपस्थित थे ।

Related Articles

Back to top button