अमृत महोत्सव साहित्य रत्न सम्मान से आठ कवयित्री और कवि हुए सम्मानित

अमृत महोत्सव साहित्य रत्न सम्मान से आठ कवयित्री और कवि हुए सम्मानित
जे टी न्यूज़

दलसिंहसराय: समस्तीपुर जिला के सीमावर्ती क्षेत्र के महरी गांव स्थित होली चिल्ड्रेन स्कूल के संभाभवन में बिराट कवि सम्मेलन का आयोजन बरिष्ठ पत्रकार एवं साहित्यकार चांद मुसाफिर की अध्यक्षता में हुई। प्रिंसिपल मनीष कुमार सिंह ने स्वागत भाषण किया तथा छात्रों ने स्वागत गान किया। समारोह उद्घाटन के बाद डाक्टर अर्चना चौधरी स्वयं प्रभा सुमन कुमार मिश्र बिजयब्रत कंठ अनिल कुमार झा अमित कुमार मिश्र राजाराम महतो चांद मुसाफिर आदि कवियों ने अपनी अपनी रचना सुनाकर श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया।

इस अवसर पर सभी कवियों को समारोह के संयोजक मनीष जी ने अंगबस्त्र पाग प्रशस्ति पत्र माल्य आदि देकर अमृत महोत्सव साहित्य रत्न सम्मान से सम्मानित किया। दूर दराज में आयोजित कवि सम्मेलन का ग्रामिणो ने कवियों को जयकार से बिदा किया। इस क्षेत्र में यह पहला कवि सम्मेलन था जिसे सुनने आसपास के काफी लोग पहुंचे थे।।

Related Articles

Back to top button