जेएनयू और दिल्ली विश्वविद्यालय में छात्र छात्राओं पर हमले का एसएसआई ने किया विरोध

जेएनयू और दिल्ली विश्वविद्यालय में छात्र छात्राओं पर हमले का एसएसआई ने किया विरोध

जे टी न्यूज, समस्तीपुर: भारत का छात्र फेडरेशन एसएफआई समस्तीपुर जिला कमेटी के द्वारा जेएनयू विश्वविद्यालय और दिल्ली विश्वविद्यालय के छात्रों पर एबीवीपी के गुंडो द्वारा हमले के विरोध में एक प्रतिरोध मार्च जिला कार्यालय से निकलकर विभिन्न मार्ग से होते हुए स्टेशन चौक स्थित गांधी स्मारक के समीप पहुंचकर एक सभा में तब्दील हो गई।सभा की अध्यक्षता जिला संयुक्त मंत्री मुरारी पासवान ने किया। सभा को संबोधित करते हुए जिला सचिव छोटू कुमार भारद्वाज ने कहा कि एबीवीपी के गुंडो द्वारा प्रगतिशील छात्र-छात्राओं पर हमला किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और इस हिटलरशाही तौर तरीकों का एसएफआई संगठन पूरी मजबूती से विरोध करेगा। सभा को संबोधित करते हुए एसएफआई के जिला अध्यक्ष नीलकमल ने कहा वामपंथी छात्रो पर केंद्र सरकार द्वारा प्रायोजित हमला बर्दाश्त करने योग्य नहीं है और अब पानी सर से ऊपर हो गया है। इस देश की तमाम छात्र छात्राओं को सेंट्रल यूनिवर्सिटी में पढ़ने का अधिकार है और ये सरकार नहीं चाहती है कि गरीब किसान मजदूर के बच्चे गांव से चलकर सेंट्रल यूनिवर्सिटी में पढ़े।इसलिए केंद्रीय कमेटी के आवाहन पर आज पूरे भारतवर्ष में हर कैंपस में मोदी सरकार के गुंडो के खिलाफ प्रतिरोध मार्च निकाला गया है। प्रतिरोध मार्च को समर्थन देने के लिए पहुंचे एआईएसएफ जिला सह सचिव अभिषेक कुमार, एआईएसएफ़ जामिया यूनिवर्सिटी के छात्र नेता नवाब ने सभा को संबोधित करते हुए कहा देश के तमाम सेंट्रल यूनिवर्सिटी की जो स्थिति है यह बिल्कुल दयनीय है हम वाम संगठन हर तरीके से इनको शिकस्त देने के लिए तैयार है। प्रतिरोध मार्च में भरत कुमार, राहुल कुमार, गुंजन कुमार,संतोष कुमार महात्मा, सौरभ कुमार ,नीतीश कुमार, प्रवीण कुमार ,अरविंद कुमार समेत दर्जनों छात्र छात्राएं शामिल हुए।

Related Articles

Back to top button