निरीक्षण भवन की मरम्मति और रंग-रोगन की प्रखंड प्रमुख से मांग

निरीक्षण भवन की मरम्मति और रंग-रोगन की प्रखंड प्रमुख से मांग
जे टी न्यूज


विभूतिपुर: प्रखंड अंतर्गत सिंघिया बुजुर्ग उत्तर पंचायत के सिंघियाघाट बाजार स्थित निरीक्षण भवन का निर्माण तकरीबन 16 वर्ष पूर्व हुआ था। उसके बाद से अब तक इसकी मरम्मति और रंगरोगन आदि नहीं करवाए जाने की बातें कहते हुए महात्मा फुले समता परिषद के प्रखंड अध्यक्ष मनोज कुमार ने प्रखंड प्रमुख रुपांजलि कुमारी से एक अर्जी की है। कहा है कि इस भवन की स्थिति बदतर हो चुकी है। बिजली, पानी और शौचालय आदि की सुविधाएं लगभग नदारद है। कारण लोगों को इसकी उपयोगिता में भारी कठिनाईयों का सामना करना पड़ रहा है। पत्र में कहा है कि जरुरतमंदों द्वारा सरकारी रकम चुकाकर इस भवन को आरक्षित कराते हुए उपयोग में लाया जाया रहा है।

सिंघियाघाट बाजार स्थित इस जन उपयोगी निरीक्षण भवन को तत्काल सौंदर्यीकरण कराने का आग्रह करते हुए चारदीवारी का निर्माण और गेट लगाने का भी अनुरोध किया है। उसने आशा व्यक्त किया है कि प्रखंड प्रमुख भवन को हाईटेक बनाएंगे। जिससे इस भवन को आरक्षित कराने वाले को बेहतर सुविधा मिल सकेगा। साथ हीं सरकार को भी अच्छी राजस्व की प्राप्ति हो सकेगी।

Related Articles

Back to top button