पंचायत चुनाव की बढ़ी सरगर्मियों के बीच सेक्टर मजिस्ट्रेटों को बीडीओ ने दिए आवश्यक निर्देश

पंचायत चुनाव की बढ़ी सरगर्मियों के बीच सेक्टर मजिस्ट्रेटों को बीडीओ ने दिए आवश्यक निर्देश
बैठक में बीडीओ ने आदर्श आचार सहिंता के अनुपालन को बताया प्राथमिकता

 

जेटी न्यूज,बिस्फी

11वें चरण में प्रस्तावित आगामी 12 दिसंबर को बिस्फी प्रखंड में होने वाले पंचायत आम निर्वाचन को लेकर प्रखंड निर्वाची पदाधिकारी सह बीडीओ मनोज कुमार ने सेक्टर पदाधिकारियों के साथ एक समीक्षा बैठक की। बैठक में सहायक निर्वाची पदाधिकारी के साथ प्रखंड क्षेत्र के सभी सेक्टर पदाधिकारी मौजूद थे ।निर्वाची पदाधिकारी श्री कुमार ने सभी सेक्टर पदाधिकारी से बूथ पर उपलब्ध मूलभूत सुविधा की जानकारी ली ।उन्होंने सभी एआरओ एवं सेक्टर पदाधिकारी को अपने अपने क्षेत्र के बूथों का भौतिक सत्यापन करने का निर्देश दिया साथ ही उन्होंने कहा कि जिन बूथों पर बिजली ,पानी ,शौचालय एवं दिव्यांग मतदाताओं के लिए रैंप वगैरह की जंहा अभी तक सुविधा उपलब्ध नही हो सका हो वँहा अविलंब उपलब्ध करावें । स्वच्छ ,निष्पक्ष ,भयमुक्त एवं शांतिपूर्ण रूप से चुनाव कराने में किसी प्रकार की कठिनाई बर्दाश्त नही की जाएगी ।सभी मतदान केंद्र मूलभूत सुविधा से लैश होनी चाहिए ।

बैठक में प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी चंदेश्वर नारायण सिंह ,बीएसओ मुकेश कुमार ,बीईओ अशोक कुमार के साथ सेक्टर पदाधिकारी नंद किशोर झा,राजेश कुमार झा ,मो अब्बास,बोध नारायण सिंह, उमेश कुमार,रवी कुमार, हरेंद्र कुमार ठाकुर,जूबेर अहमद,देव कृष्ण,महराना प्रताप, देवनारायण चौधरी, राजीव कुमार झा आदि मौजूद थे ।

Related Articles

Back to top button