जिला पंचायत राज पदाधिकारी शैलेन्द्र कुमार ने लौकही प्रखंड में नल जल,नली गली एवं मास्क बितरण की प्रगति कार्य की समीक्षा किया

जेटी न्यूज मधुबनी।

जिला पंचायत राज पदाधिकारी शैलेन्द्र कुमार के द्वारा मधुबनी जिला अन्तर्गत लौकही प्रखंड मे नल-जल, गली-नाली एवं मास्क वितरण की प्रगति की समीक्षा की lइस दौरान प्रखंड विकास पदाधिकारी, लौकही, प्रखंड पंचायत राज पदाधिकारी, लौकही एवं सभी पंचायत सचिव, करियौत, झहुरी,नरेन्द्रपुर के मुखिया व वार्ड क्रियान्वयन सदस्य आदि उपस्थित थे।समीक्षा के दौरान जिला पंचायत राज पदाधिकारी, मधुबनी ने पाया कि ने बेलही भवानीपुर एवम् कुकुरदौरा पंचायत के कतिपय वार्डो में राशि के वावजूद नल-जल के कार्य पूर्ण नहीं हुआ है,साथ ही इस पूरा करने में डबलुआईएमसी द्वारा रुचि नहीं लेने को लेकर सम्बंधित मुखिया एवं पंचायत सचिव फटकार लगाते हुए कहा कि 10 दिनों के सभी नल-जल कार्य को पूर्ण करावेl उन पंचायतों के तकनीकी सहायक से दैनिक कार्य प्रगति से बीडीओ एवम् बीपीआरओ को अवगत कराने का निर्देश दिया।जिला पंचायत पदाधिकारी ने बीडीओ को निर्देश दिया कि कार्य प्रगति संतोष नहीं पाए जाने पर उनके विरूद्ध कार्यवाही की अनुशंसा भेजे।साथ बीडीओ को निर्देश दिया गया कि जिन वार्डो में राशि का अभाव है,

उनकी विस्तृत समीक्षा कर विहित प्रपत्र में प्रमाण पत्र के साथ शीघ्र अतिरिक्त राशि की अधियाचना जिला पदाधिकारी को भेजे।
समीक्षा के दौरान कुछ मुखिया द्वारा जीविका से प्राप्त हो रहे मास्क की गुणवत्ता को लेकर शिकायत की गई। फलत जीविका द्वारा निर्मित मास्क का निर्माण का संयुक्त निरीक्षण बीडीओ , बीपीएम लौकाही तथा सीएलएफ की उपस्थिति में कुछ मास्क निर्माण केंद्र पर किया गया । निरीक्षण के क्रम में उनमें कतिपय केंद्रों पर जीविका द्वारा निर्मित मास्क के कपड़े की गुणवत्ता अच्छा नहीं होने पर उन्हें मास्क के कपड़े गुणवत्ता मे सुधार का निर्देश दिया गया।इसी दौरान कुछ जीविका दीदी के द्वारा शिकायत भी किया गया की वे मास्क बनाने मे सक्षम है परन्तु उन्हें जीविका बीपीएम एवं सीएलएफ द्वारा पर्याप्त कपड़े एवम् मास्क निर्माण का आदेश नहीं दिया जा रहा है l इसपर जीविका बीपीएम को निदेश दिया कि उनको पर्याप्त अवसर देकर उनसे मास्क का निर्माण करवाया जाए l

Related Articles

Back to top button