राशन डीलर देते है कम तौल लेते है अधिक पैसा का मामला हुआ उजागर।

जे टी न्यूज़, बेतिया-: नगर थाना क्षेत्र के एवन बेतिया नगर निगम के वार्ड नंबर 10 के वार्ड पार्षद, श्रीमती देवी ने एक विज्ञप्ति जारी कर, अपने वार्ड के राशन डीलर ,ज्ञानति देवी, जिसका अनुज्ञप्ति संख्या 6/16 है,के द्वारा वार्ड के लोगों को राशन में घटतौली करने के बाद अधिक राशि वसूलने का मामला इनकी जानकारी में मिलने के बाद, प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से यह जानकारी दी है कि संबंधित वार्ड पार्षद ने अपने प्रेस विज्ञप्ति में लिखा है कि लाइसेंसधारी राशन डीलर के पति, संतोष कुमार महतो के द्वारा कार्ड धारियों के साथ अभद्र व्यवहार कर रहे हैं ,साथ ही राशन में कटौती एवं अधिक राशि वसूल कर रहे हैं, इसकी जानकारी मुझे मिलने के बाद, मैंने संबंधित राशन डीलर से पूछा तो उसने कहा कि आपको जहां जाना है, जाकर मेरे विरोध में आवेदन दे, मेरा कुछ नहीं बिगड़ेगा,मैं, मार्केटिंगअफसर व संबंधित विभाग के पदाधिकारियों को प्रतिमाह उनका कमीशन दे देता हूं, तो फिर इस कमीशन के राशि को कहां से लाकर पूरा करूंगा, इसीलिए मैं राशन में कटौती और कुछ अधिक पैसा ले रहा हूं,अभी कल ही मार्केटिंग अफसर ने मेरी दुकान की जांच की है ,उनका कमीशन दे दिया हूं,आपको जहां जाना है, जाकर मेरी शिकायत करें, मेरा कुछ नहीं बिगड़ेगा। विभाग के सभी पदाधिकारियों का मुंह बांधकर रखा हूं ,उनका हिसाब प्रतिमाह दे देता हूं, मेरा यह लोग कुछ नहीं करेंगे। यह बयान उस राशन डीलर का है,जो संबंधित वार्ड के वार्ड पार्षद ,श्रीमती देवी ने अपने प्रेस विज्ञप्ति में अंकित की है।


इस तरह की घटना शहरी क्षेत्र से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों में प्रतिदिन घट रही है और प्रतिदिन ऐसा देखने और सुनने को मिल रहा है मगर विभागीय पदाधिकारी कमीशन खोरी के चक्कर में खामोशी अख्तियार किए हुए हैं, क्योंकि यह राशन डीलर इनके लिए कामधेनु गाय हैं।

Related Articles

Back to top button