*बीजेपी प्रदेश कार्यालय में महादलित प्रकोष्ठ की ओर से संत रविदास जयन्ती समारोह पूर्वक मनाया गया। सब पे नजर, सबकी खबर।*

 

रंजीत कुमार

पटना:- बीजेपी प्रदेश कार्यालय में महादलित प्रकोष्ठ की ओर से संत रविदास जयन्ती समारोह का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम के मौके पर डिप्टी सीएम सुशील मोदी, प्रदेश अध्यक्ष संजय जयसवाल, मंत्री नंदकिशोर यादव, मंगल पांडेय सहित तमाम पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने संत रविदास के तैल्य चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित किया। वहीँ सन्त रविदास के जीवनी पर प्रकाश डालते हुए सुशील मोदी ने कहा कि संत रविदास जी की पूरे देश में मंदिर है और लोग उनको पूजते है।उन्होंने कहा कि संत रविदास ने समाजिक कुरीति को खत्म करने का काम किया। वहीँ सुशील मोदी ने कहा कि आजकल सीएए को लेकर दलित समाज को भड़काया जा रहा है लेकिन तीन पडोसी देश से आये शरणार्थी लोगों में दलित, अनुसूचित जाति के लोग भी हैं। दलित समाज के लोगों को इन तीन देशों में प्रताड़ना झेलना पड़ा है। अब भारत सरकार इनको नागरिकक्ता दे रही है। इनसे दलित समाज को ही फायदा होगा। उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी ने कहा कि कुछ लोग दलित,-मुस्लिम गठजोड़ करके समाज को बरगलाने में लगे हुए है।

Related Articles

Back to top button