डाo भीमराव अंबेडकर ने देश को एकसूत्र में पिरोकर एक नयी ताकत के रूप में उभरने का मार्ग प्रशस्त किया – रोमा 

डाo भीमराव अंबेडकर ने देश को एकसूत्र में पिरोकर एक नयी ताकत के रूप में उभरने का मार्ग प्रशस्त किया – रोमा 

जे टी न्यूज़, समस्तीपुर : कर्पूरी आश्रम समस्तीपुर स्थित जिला राजद कार्यालय पर संविधान निर्माता भारत रत्न भीमराव आंबेडकर जी की पुण्य-तिथि पर “पुष्पांजलि -सह-श्रद्धांजलि ” कार्यक्रम आयोजित की गई । बाबा साहेब के तैल्य चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें नमन किया गया l अध्यक्षता व संचालन राजद जिलाध्यक्ष सह पूर्व विधान पार्षद रोमा भारती ने किया l कार्यक्रम को सम्बोधित करते ने राजद जिलाध्यक्ष रोमा भारती ने कहा कि भारतीय संविधान के निर्माता भारत रत्न डा0 भीमराव अम्बेडकर द्वारा बनाया गया भारतीय संविधान में हमारे सभी अधिकार एवं कर्तव्य सुरक्षित है। भारतीय संविधान को विश्व पटल पर भी पूरे आदर के साथ देखा एवं अनुरकण किया जाता है। वह बाबा साहब के नाम से मशहूर थे, उनके पास कानून के अलावा 32 अन्य डिग्रीयां भी थी। उन्होने मुम्बई, कोलंबिया, अमेरिका,लंदन विश्वविद्यालयो से शिक्षा हांसिल की थी। इसके साथ ही लन्दन स्कूल आफॅ इकोनामिक्स, यूके बर्लिन जर्मनी विश्विद्यालयो से भी शिक्षा हांसिल की थी। राजद जिलाध्यक्ष ने कहा कि भारतीय संविधान के निर्माता डाo भीमराव अंबेडकर ने आजादी के बाद देश को एकसूत्र में पिरोकर एक नयी ताकत के रूप में उभरने का मार्ग प्रशस्त करने के लिये ऐसे संविधान का निर्माण किया जो विश्व के लिये मिसाल बन गया l उन्होने कहा कि भारत रत्न बाबा साहब अंबेडकर एक विधिवेता, अर्थशास्त्री, राजनीतिज्ञ और समाज सुधारक थे l उन्होंने शोषित समाज, मजदूर वर्ग और महिलाओं के प्रति सामाजिक भेदभाव के खिलाफ आवाज उठाई और अभियान चलाए । उन्होंने कहा कि एक महान स्वतंत्रता सेनानी , समाज सुधारक, लेखक , साहित्यकार , देश के प्रथम विधि व न्याय मंत्री तथा संविधान निर्माता के रूप में बाबा साहेब सदैव याद किए जाते रहेंगे । कार्यक्रम को राजद प्रदेश महासचिव प्रेम प्रकाश शर्मा , जिला राजद प्रवक्ता क्रमशः राकेश कुमार ठाकुर , भिखारी लाल सिह, संजय नायक , जिला उपाध्यक्ष तारकेश्वरनाथ गुप्ता , राजद अनुo जाति/जनजाति प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष सत्यविन्द पासवान , राजद अल्पसंख्यक सेल के प्रांतीय नेता मोo परवेज आलम , जिला कोषाध्यक्ष विश्वनाथ राम, प्रांतीय नेता लालबहादुर पंडित , कार्यालय सचिव रोशन यादव , राजद जिला महासचिव सुंदेश्वर राय, राजद सोशल मीडिया प्रभारी चमन यादव , राजद किसान सेल के जिलाध्यक्ष राजेश्वर महतो , पुसा प्रखंड अध्यक्ष मनोज राय, ताजपुर नगर अध्यक्ष नवीन कुमार , सरपंच संघ के जिलाध्यक्ष महेश राय, राजद शिक्षक प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष शत्रुध्न यादव , मीडिया प्रभारी दीपक यादव , मन्नू पासवान , जिला महासचिव राकेश कुमार राय, जिला राजद नेता मोo इकबाल युसूफ, जितेन्द्र यादव , गुंजन देवी , प्रांतीय नेता राजेन्द्र राम, पैक्स अध्यक्ष प्रोफेसर लक्ष्मी प्रसाद यादव , प्रमोद कुमार यादव , जिला पार्षद ममता देवी , जयशंकर राय, धर्मेन्द्र कुमार , नंदकिशोर यादव, पंकज पोद्दार , संतोष कुमार , राधारमण सिंह , चन्द्रिका राय, मोo वली रहमान , विश्वनाथ गुप्ता , सुनील कुमार , रामचंद्र महतो , हृदय नारायण सिह, करण उर्फ कक्कू भास्कर , दिनेश कुमार सुमन आदि मौजूद थे l

Pallawi kumari

Related Articles

Back to top button