दरभंगा प्रक्षेत्र के आईजी ने पिपरौन बॉर्डर का किया निरीक्षण

दरभंगा प्रक्षेत्र के आईजी ने पिपरौन बॉर्डर का किया निरीक्षण

 


प्रो अरुण कुमार/ जेटी न्यूज

मधुबनी। आईजी ललन मोहन प्रसाद इंडो नेपाल बॉर्डर स्थित पिपरौन कैम्प पहुंचे। जहां आईजी ने मधुबनी एसपी सुशील कुमार, बेनीपट्टी एसडीपीओ अरुण कुमार सिंह, इंस्पेक्टर रंजीत निराला, हरलाखी थानाध्यक्ष अनोज कुमार, मधवापुर थानाध्यक्ष राजकुमार मंडल, साहरघाट थानाध्यक्ष विजय पासवान पिपरौन एसएसबी कैम्प इंचार्ज इंस्पेक्टर मुकेश कटुम्बरीया सहित अन्य के साथ संयुक्त रूप से बैठक की। उन्होंने नेपाल से हो रही शराब तस्करी को रोकने का सख्त निर्देश दी। उन्होंने लंबित कांडो के नामजद अभियुक्त, फरार वारंटी, कुर्की जब्ती एवं शराब माफियाओं के खिलाफ अभियान चलाकर शीघ्र गिरफ्तारी करने का निर्देश पुलिस पदाधिकारियों को दी।

इसके अलावे पुलिस पब्लिक रिलेशन को बनाये रखने, नियमित रूप से संध्या एवं रात्रि गश्ती करने, गश्ती के दौरान बैंकों पर नजर रखने, अपराध पर नियंत्रण पाने के लिए वाहनों की नियमित चेकिंग करने का सख्त निर्देश दिये। इस मौके पर एएसआई आरपी यादव समेत सीमावर्ती थाना के दर्जनों पुलिस पदाधिकारी मौजूद थे।

Related Articles

Back to top button