पूर्व केंद्रीय मंत्री मरहूम तस्लीमउद्दीन की जयंती पर अररिया में होगा अंतर्राजीय फुटबॉल टूर्नामेंट

पूर्व केंद्रीय मंत्री मरहूम तस्लीमउद्दीन की जयंती पर अररिया में होगा अंतर्राजीय फुटबॉल टूर्नामेंट

चार जनवरी से पंद्रह जनवरी तक होगा आयोजन,बिहार बंगाल झारखंड व नेपाल की टीम होगी शामिल

जे टी न्यूज, अररिया : पूर्व केंद्र मंत्री सीमांचल गांधी स्व. तस्लीम उद्दीन की जयंती पर नेताजी सुभाष स्टेडियम अररिया में चार जनवरी से सीमांचल गांधी तस्लीम उद्दीन चैलेंज ट्रॉफी 2024 का आयोजन किया जाएगा ,

 

जिसकी तैयारी तेजी से चल रही है.टूर्नामेंट के आयोजक मॉडर्न स्पोर्ट्स क्लब अररिया के अध्यक्ष सत्येन शरण और सचिव इश्तियाक आलम ने शुक्रवार को नेताजी सुभाष स्टेडियम में तैयारी का जायजा लेने के बाद पत्रकारों को बताया की तस्लीम उद्दीन के जयंती चार जनवरी को इस टूर्नामेंट का उद्धघाटन किया जाएगा.जिसमे मुख्य अतिथि के रूप में तस्लीम उद्दीन के छोटे पुत्र बिहार सरकार के आपदा प्रबंधन मंत्री शाहनवाज आलम ,

 

 

सांसद प्रदीप कुमार सिंह,विधान परिषद डा. दिलीप जायसवाल और जिला परिषद अध्यक्ष आफताब अजीम और अररिया विधायक आबीदुर रहमान शामिल होंगे.सचिव इश्तियाक आलम ने बताया की ये टूर्नामेंट चार जनवरी से शुरू होगा जिसका फाइनल मैच पंद्रह जनवरी को होगा.जिसमे बिहार बंगाल

 

,झारखंड और नेपाल की कुल बारह टीम शामिल होगी.इस ट्रॉफी के विजेता टीम को नगद एकावान हजार और उप विजेता को एकतीस हजार दिया जाएगा.मॉडर्न स्पोर्ट्स क्लब के अध्यक्ष सत्येन शरण ,सचिव इश्तियाक आलम , पी आर ओ तंजील अहमद झुन्नू,जकी अख्तर अंसारी ,ज़कीउल होदा,मोहतसिम जुबेरी,सादिक हाशमी चिंपू, सदरे आलम,सिकंदर पासवान,अब्दुल गफ्फार ,मो वकार एवं संजीर आलम के अलावा अन्य सदस्य मौजूद थे।

 

Related Articles

Back to top button