कोरोना टीकाकरण एवं आपदा से संबंधित तैयारियों की समीक्षा लिया जिलाधिकारी

मोतिहारी।पु.च :-

जिलाधिकारी ने वीसी के माध्यम से सभी अनुमंडल पदाधिकारी, सभी भूमि सुधार उप समाहर्ता, सभी अनुमंडल लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी के साथ कोरोना टीकाकरण एवं आपदा से संबंधित तैयारियों की समीक्षा की। उन्होंने सभी अनुमंडल पदाधिकारी को निर्देश दिया कि अपने-अपने प्रखंड अंतर्गत बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों के सभी लोगों का आपदा सम्पूर्ति पोर्टल पर लोगों की व्योरा को शत-प्रतिशत अपलोड कराएं। इस कार्य को प्राथमिकता के आधार पर कराया जाय ताकि शत-प्रतिशत अपलोडिंग का रिपोर्ट सरकार को भेजा जा सके। इस कार्य में कोई कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी क्योंकि इस जिला में संपूर्ति पोर्टल पर लगभग सात लाख लोगों का व्योरा अपलोड किया जाना है परंतु अभी तक 50% ही लोगों का व्योरा अपलोड हुआ है।

उन्होंने करोना टीकाकरण प्रगति की समीक्षा के क्रम में सभी अनुमंडल पदाधिकारी को निर्देश दिया कि प्लान बना कर प्रति अनुमंडल प्रतिदिन कम से कम 1000 लोगों का टीका कराना सुनिश्चित किया जाए। इसके लिए अनुमंडल अंतर्गत सभी प्रखंडों में टीकाकरण करने वाले टीमों का प्लान तैयार कर प्रखंड स्तरीय पदाधिकारियों को नोडल पदाधिकारी नियुक्त किया जाए ताकि इस कार्य को शत प्रतिशत कराया जा सके। सभी टीकाकरण टीमों का प्रतिदिन लक्ष्य निर्धारित कर टीकाकरण कराएं। आंगनबाड़ी सेविका /सहायिका एवं जीविका दीदियों के द्वारा वैसे छूटे हुए लोगों को वैक्सीनेशन सेंटर पर लाने हेतु मोटिवेट करने हेतु निर्देश दिया जाय। साथ ही साथ जिनका टीकाकरण नहीं हुआ है उन्हें चिन्हित कर उनका टीकाकरण कराना सुनिश्चित किया जाए। इस अभियान में जनप्रतिनिधियों से अपील कराते हुए लोगों को टीका लेने हेतु प्रेरित किया जाए।उन्होने बारी बारी से सभी अनुमंडल पदाधिकारी से अनुमंडलवार टीकाकरण के प्रगति एवं प्लान की जानकारी प्राप्त की।बैठक में उप विकास आयुक्त, सिविल सर्जन, अपर समाहर्ता आपदा प्रबंधन, डीपीओ आईसीडीएस, पंचायती राज पदाधिकारी, जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी एवं स्वास्थ्य विभाग के अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे। 

डीपीआरओ मोतिहारी।

Edited By :- savita maurya

Related Articles

Back to top button