09 अगस्त को जिला समाहरणालयों पर रोषपूर्ण प्रदर्शन करने का निर्णय

09 अगस्त को जिला समाहरणालयों पर रोषपूर्ण प्रदर्शन करने का निर्णय
जे.टी.न्यूज़ , पटना

अखिल भारतीय किसान संघर्ष समन्वय समिति बिहार इकाई की बैठक बिहार राज्य किसान सभा के राज्य अध्यक्ष लल्लन चौधरी की अध्यक्षता में जमाल रोड पटना में संपन्न हुई। बैठक में बिहार राज्य किसान सभा अजय भवन के महासचिव अशोक प्रसाद सिंह, बिहार राज्य किसान सभा जमाल रोड के महासचिव विनोद कुमार, किसान महासभा के राज्य सचिव उमेश सिंह, जय किसान आंदोलन के ऋषि आनंद, एआईकेकेएमएस के राज्य सचिव इंद्रदेव राय, भारतीय किसान मजदूर विकास संगठन के अध्यक्ष अनिल कुमार सिंह, मजदूर किसान मोर्चा में नेता चंद्रशेखर प्रसाद यादव, स्वामी सहजानंद सरस्वती विचार मंच के उपाध्यक्ष रामाधार सिंह, ग्रामीण किसान सभा के राज्य सचिव अमेरिका महतो, प्रगति किसान संघ के अध्यक्ष रामचंद्र आजाद, राष्ट्रीय किसान मंच के वी०वी० सिंह, गांव बचाओ संघर्ष मोर्चा के चंद्रशेखर प्रसाद, जसवा के नेता मणिलाल जी, बाढ़ सुखद पीड़ित किसान मोर्चा के रामभजन सिंह, किसान सभा के सोनेलाला प्रसाद, उमेश चंद्र राय, आदि किसान नेताओं ने हिस्सा लिया।

बैठक में देश और राज्य में चल रहे किसान आंदोलन की समीक्षा की गई, किसान आंदोलन में शहीद किसान नेताओं को श्रद्धांजलि दी गई, तथा बिहार में किसान आंदोलन को तेज करने के लिए योजना बनाई गई। बैठक में केंद्र एवं राज्य सरकार की जन विरोधी नीतियों के खिलाफ, तथा किसान मजदूरों के ज्वलंत सवालों को लेकर पूरे बिहार में व्यापक अभियान चलाने, तथा 9 अगस्त को राज्य के सभी जिला समाहरणालयों पर रोषपूर्ण प्रदर्शन करने का निर्णय लिया गया।

Related Articles

Back to top button