विश्व सत्संग परिवार के द्वारा धुमधाम से ऑनलाइन मनाया गया ठाकुर जी के प्रपौत्र व चतुर्थ सद्गुरु पूजनीय बबाई दा का 54वां जन्मदिवस

डी एन कुशवाहा

रामगढ़वा पूर्वी चंपारण – : विश्व सत्संग परिवार द्वारा सहप्रति ऋत्विक अशोक कुमार चौरसिया दादा के नेतृत्व में सत्संग नेपाल बीरगंज द्वारा आयोजित ऑनलाइन सत्संग के माध्यम से आज 8 जून 2021 रोज मंगलवार की सुबह से शाम तक धूमधाम से , श्रद्धा-भक्ति व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया अवतारी पुरुष व कल्कि अवतार युग पुरुषोत्तम परम प्रेममय श्री श्री ठाकुर अनुकुलचंद्र जी के प्रपौत्र व चतुर्थ सद्गुरु पूजनीय बबाई दा का 54वां जन्मदिवस। मंगलवार की सुबह 4:56 बजे से 5:11 सुर संगम के तहत प्रार्थना, धर्म ग्रंथ पाठ के बाद रचना का हाल, संदीप बस्नेत, रुबीना धीमीरे, केशव चंद्र साहू,विनीत सैका, सुनील कुमार बारिक, गीत गोविंद सुबुधी, अखिल रॉय, माधवी बेहरा, तपसी चक्रवर्ती, पौलामी ससमोल, कॉस्तव नाग तथा एसपीआर सुनतो दा के द्वारा ठाकुर भक्ति से ओतप्रोत होकर भजन प्रस्तुत किया गया। उसके बाद सुबह 6:45 बजे से 8:45 बजे तक मॉर्निंग सत्संग आयोजित हुआ। जिसमें राहुल श्रेष्ठ, तुलसी राज दंगोल, एसपीआर सुसुन्तो दा, मिस शिवानी कनवार, डॉ प्रकाश कुमार, तथा नारायण सरदार दा के द्वारा एक से बढ़कर एक भजन गीत संगीत प्रस्तुत किया ।

उसके बाद एसपीआर आशीष बासु दा USA एवं एसपीआर राज मरासिनी टैक्सास USA के द्वारा ठाकुर जी के भाव धारा पर स्पीच दिया गया। उसके बाद सुबह 11 बजे से अपराहन 1 बजे तक पूजनीय बबाई दा का जन्म दिवस समारोह मनाया गया। इस अवसर पर पूजनीय बबाई दा, पूजनीय आचार्य देव जी दादा एवं श्री श्री ठाकुर जी के भाव धारा पर देश विदेश के नामी-गिरामी 8 चिकित्सक स्पीच दिए। जिसमें डॉक्टर दीपांकर मंडल, डॉक्टर एन दास, डॉ नीलेश श्रीवास्तव, डॉ मुकेश झा, डॉ कुमार मधुप, डॉक्टर सुशांत दास, डॉक्टर प्रेम प्रसाद सिंह, तथा डॉ आरएन साहू शामिल हुए। इस कार्यक्रम का होस्टिंग डॉक्टर दीपंकर मंडल ने किया । इस बाबत श्री चौरसिया ने कहा कि जन्मदिवस की खुशी के इस अवसर पर अपराहन 1:15 बजे से 3:30 बजे तक नन्हे-मुन्ने बच्चों का बाल सम्मेलन हुआ। जिसमें देश विदेश के छोटे-छोटे बच्चे ठाकुर जी की भाव दारापुर स्पीच देंगे एवं भजन कीर्तन किए। पूजनीय बबाई दा के जन्म दिवस समारोह में हजारों हजार की तादाद में ठाकुर भक्तों एवं आम लोगों ने भाग लिया। पर्यावरण को मद्देनजर रखते हुए पूजनीय बबाई दा के जन्म दिवस के इस शुभ अवसर पर सभी ठाकुर भक्तों ने पांच-पांच पौधे लगाए।

Edited By :- savita maurya

Related Articles

Back to top button