राष्ट्रीय कांफ्रेंस उद्घाटन

जेटी न्यूज दरभंगा ::आज ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय के अंग्रेजी विभाग द्वारा “इमर्जिंग ट्रेंड्स इन मॉडर्न इंडियन इंग्लिश लिटरेचर” विषय पर एक दिवसीय राष्ट्रीय ई- कॉन्फ्रेंस आयोजित की गई । यह कॉन्फ्रेंस विश्वविद्यालय के कॉमर्स एंड बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन डिपार्टमेंट के कांफ्रेंस हॉल में आयोजित थी तथा वक्ताओं एवं प्रतिभागियों के लिए यह यूट्यूब लाइव एवं गूगल मीट पर भी उपलब्ध था I इस कॉन्फ्रेंस में 200 से अधिक प्रतिभागियों ने भाग लिया तथा वर्तमान परिदृश्य में भारतीय अंग्रेजी साहित्य के बदलते स्वरूप और उसी अनुरूप रिसर्च के चयन विषय पर गहन चर्चा की गई । कार्यक्रम का उदघाटन, कॉन्फ्रेंस की मुख्य अतिथि, ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय की प्रति कुलपति, प्रोफेसर डॉली सिन्हा ने दीप प्रज्वलित कर किया तथा उन्होंने अंग्रेजी भाषा के प्रभुत्व और अंग्रेजी साहित्य के उभरते स्वरूप पर अपने विचार व्यक्त किए। कॉन्फ्रेंस में मानविकी विभाग की संकाय अध्यक्ष प्रोफेसर प्रीति झा तथा विभिन्न विभागों के विभागाध्यक्ष भी मौजूद थे।

अंग्रेजी विभाग के प्रोफेसर कुलानंद यादव तथा डॉ ए के सिंह ने अतिथियों का स्वागत किया। अपने अध्यक्षीय भाषण में विश्वविद्यालय अंग्रेजी विभाग के विभागाध्यक्ष प्रोफेसर ए० के० बच्चन ने भारत में अंग्रेजी साहित्य की वर्तमान स्थिति तथा वर्तमान परिदृश्य के अनुसार इस के बदलते स्वरूप जैसे दलित साहित्य, फिल्म साहित्य और डिजिटल साहित्य आदि पर प्रकाश डाला । कॉन्फ्रेंस में तीन टेक्निकल सत्र का आयोजन किया गया तथा प्रतिभागियों के प्रश्नों का उत्तर वक्ताओं ने दिया। लखनऊ यूनिवर्सिटी के इंग्लिश एंड मॉडर्न यूरोपियन लैंग्वेजेस विभाग के आमंत्रित वक्ता प्रोफेसर आर० पी० सिंह ने “मॉडर्न इंडियन इंग्लिश लिटरेचर : टेक्स्ट एंड रिसर्च” विषय पर अपनी बात रखी ।

आईआईटी रुड़की के मानविकी विभाग से आमंत्रित वक्ता प्रोफेसर विनोद मिश्रा ने “रिचुअल्स ऑफ फर्टिलिटी : इन्वोकिंग ट्रेडीशन इन इंडियन इंग्लिश लिटरेचर” विषय पर अपना वक्तव्य दियाI जे० पी० यूनिवर्सिटी छपरा से आमंत्रित वक्ता प्रोफेसर यू० एस० ओझा ने “कल्चरल एंड लिंग्विस्टिक डायवर्सिटी: मैपिंग नॉस्टैल्जिक नेटिविटी इन इंडियन इंग्लिश राइटिंग” विषय पर अपने विचार प्रस्तुत किए । कार्यक्रम का संचालन विश्वविद्यालय अंग्रेजी विभाग की पूर्व विभागाध्यक्ष प्रोफेसर अरुणिमा सिन्हा तथा एम० के ० एस० कॉलेज चंदौना के सहायक प्रोफेसर डॉक्टर संकेत कुमार झा ने किया । अतिथियों तथा प्रतिभागियों का धन्यवाद ज्ञापन अंग्रेजी विभाग के प्रोफ़ेसर पुनीता झा द्वारा किया गया I ऑनलाइन तथा ऑफलाइन दोनों मोड में रहने के कारण प्रतिभागियों की संख्या अधिक थी परंतु कॉन्फ्रेंस परिसर में कोविड-19 के सभी सतर्कता उपायों का पालन किया गया

 

Related Articles

Back to top button