सदर एसडीओ अभिषेक रंजन ने सात निश्चय योजना के तहत भगवतीपुर पंचायत के बिकाश कार्यो का किया निरीक्षण

 

जेटी न्यूज मधुबनी

 

मधुबनी। सदर एसडीओ अभिषेक रंजन व बीडीओ महेश्वर पंडित ने भगवतीपुर पंचायत के वार्ड 11 पहुंच मुख्यमंत्री सात निश्चय योजना व हर घर नल-जल योजना की जांच की। इस क्रम में उन्होंने पंचायत के वार्डों में पहुंच नल-जल योजना का स्थल निरीक्षण करते हुए कई आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। मुख्यमंत्री सात निश्चय योजना अंतर्गत चल रही योजनाओं का उन्होंने स्थल निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने पंचायत में हुए कुछ कार्यों पर संतोष व्यक्त किया तो अधूरे कार्यों पर नाराजगी भी जताई। अधूरे कार्यों को एक सप्ताह के भीतर कर लेने का निर्देश दिया। उन्होंने सख्त लहजे में कहा की पंचायत में एक भी अधूरा कार्य निर्धारित समय के बाद नहीं रहना चाहिए। तय समय सीमा में सभी अधूरे कामों को पूरा करते हुए अभिलेख व अन्य संबंधित रिपोर्ट कार्यालय में जमा करना अनिवार्य है। अधूरे जलमीनार को देख वे बिफरे और पंचायत प्रतिनिधि सहित कर्मियों को भी फटकार लगाई। कहा कि जिन योजनाओं की राशि निकल चुकी है, उन योजनाओं को निर्धारित समय सीमा में करना अनिवार्य है। जिन वार्डों में निर्धारित समय सीमा में अधूरे कार्यों को पूर्ण नहीं किया गया। वहां वार्ड क्रियान्वयन समितियों सहित संबंधित प्रतिनिधियों व कर्मियों के विरुद्ध विधि सम्मत कार्रवाई होगी। अचानक सदर अनुमंडल पदाधिकारी के भगवतीपुर पंचायत पहुंच योजनाओं की जांच किए जाने से पंचायत में हलचल मच गई। जनप्रतिनिधि बेचैन रहे तो कर्मी भी हलकान रहे। एसडीओ अभिषेक रंजन ने कहा कि प्रखंड के सभी पंचायतों को एक सप्ताह का अल्टीमेटम दिया गया है। इसलिए सभी वार्ड क्रियान्वयन समिति व पंचायत के मुखिया अपने-अपने वार्ड व पंचायतों में तय समय सीमा में कार्यों का निष्पादन कर लें। अन्यथा उनके विरुद्ध कार्रवाई तय है। भगवतीपुर में जांच के दौरान पंचायत की मुखिया सुनीता देवी, बीडीओ महेश्वर पंडित, पंचायत सचिव, रमण शर्मा सहित अन्य कर्मी व पदाधिकारी उपस्थित रहे।

Website Editor :- Neha Kumari

Related Articles

Back to top button