बेगूसराय नगर परिषद बखरी के सलौना मुहल्ला की तीनों बहनें दरोगा भर्ती प्रारम्भिक प्रतियोगिता में चयनित

बेगूसराय नगर परिषद बखरी के सलौना मुहल्ला की तीनों बहनें दरोगा भर्ती प्रारम्भिक प्रतियोगिता में चयनित

जे टी न्यूज़

बेगूसराय : चर्चाओं में गूँज है,तीन सगी बहनों की।जी हाँ!हो क्यों नहीं?एक मिसाल बना है आज नारी सशक्तिकरण का,हिम्मत ,लगन व कुछ कर गुजरने की इच्छाशक्ति का,हाँ, यह सम्भव हुआ है बेगूसराय जिला के नगर परिषद बखरी के सलौना मुहल्ला में,जहाँ के एक सामान्य किसान फुलेना दास की तीन पुत्रियों ने अपनी माँ की दूरदृष्टि एवं साहस से प्रेरणा पाकर बिहार पुलिस में पदस्थापित रहकर एकसाथ दरोगा भर्ती प्रारम्भिक प्रतियोगिता परीक्षा में चयनित हुई।तीनों बहनें स्थानीय सरकारी मध्य विद्यालय सलौना से प्रारम्भिक शिक्षा,उच्च विद्यालय सकरपुरा से मैट्रिक,महन्त भरत दास महाविद्यालय से इंटरमीडिएट एवं उदयनाचार्य महाविद्यालय रोसड़ा से स्नातक की डिग्री हासिल कर अपने बुलन्द हौसले की बदौलत आगे बढ़ रही है।शहरी चकाचौंध से दूर स्वस्फूर्त अनवरत साधना के वसीभूत तीनों बहनों ने समवेत अध्ययन जारी रखकर माता पिता के साथ साथ जिलावासियों का भी सर गर्व से ऊँचा करने योग्य बनाया है।इनकी कामयाबी बयाँ कर रही है कि बेटी किसी से कम नहीं।

Related Articles

Back to top button