अधिकारियों की नजर अंदाज रवैया से शहर की लचर यातायात व्यवस्था चौपट : चैंबर ऑफ कॉमर्स

अधिकारियों की नजर अंदाज रवैया से शहर की लचर यातायात व्यवस्था चौपट : चैंबर ऑफ कॉमर्स
जे टी न्यूज


गया।शहर में लचर यातायात व्यवस्था से आए दिन हो रही सड़क दुर्घटनाओं पर सेंट्रल बिहार चैंबर ऑफ कॉमर्स काफी गंभीर दिख रहे है। चेंबर के अध्यक्ष कौशलेंद्र प्रताप एवं महासचिव आलोक नंदन ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा कि गया शहर में यातायात व्यवस्था पूरी तरह फेल है। अधिकारियों के ढुलमुल रवैए से शहर की यातायात व्यवस्था चौपट हो गया है। शहर के मुख्य मार्गो में यातायात की सुगमता नहीं होने के कारण लोग दुर्घटना के शिकार हो रहे हैं। जिला प्रशासन का ध्यान आकृष्ट करते हुए कहा कि हाल के दिनों में जाम की समस्या से शहरवासी जूझ रहे हैं किंतु इस ओर प्रशासन गंभीर नहीं दिख रहे हैं।स्कूली बच्चे दुर्घटना के शिकार होते जा रहे हैं तो वही आम राहगीर भी दुर्घटना की चपेट में आकर अपनी जान गवां रहे हैं।

सड़क सुरक्षा नियम कानून को ताक पर रखकर अप्रशिक्षित लोगों के हाथों में ऑटो, इलेक्ट्रिक की पहिया वाहन टोटो एवं अन्य छोटी गाड़ियां दी गई है।जिससे आए दिन कई तरह के छोटी बड़ी घटनाएं हो रही है। चेंबर के सदस्यों ने ट्रैफिक व्यवस्था को सुदृढ़ करने एवं चेकिंग के द्वारा तिपहिया इलेक्ट्रिक वाहनों को ड्राइव करने वाले नौनिहालों पर शिकंजा कसने की मांग की है। अध्यक्ष कौशलेंद्र प्रताप ने कहा कि व्यवसायिक इलाकों में जाम की समस्या से उद्योग व्यापार पूरी तरह प्रभावित है। सामान की ढुलाई एवं व्यापारियों के आवागमन में असुविधा हो रही है। उन्होंने जिला प्रशासन से यातायात नियंत्रण हेतु कोई ठोस निर्णय लेने की मांग की है।

Related Articles

Back to top button