पीएससी में सघन दस्त नियंत्रण पखवाड़ा का शुभारंभ किया गया

 


जेटी न्युज
मोतिहारीlपु०च०
जिलाधिकारी शीर्षत कपिल अशोक ने तुरकौलिया पीएससी में सघन दस्त नियंत्रण पखवाड़ा का शुभारंभ किया गया। जिलाधिकारी शिर्षत कपिल अशोक के द्वारा बताया गया कि 2 महीना से 5 साल तक के बच्चो को आशा कार्यकर्ता के द्वारा ओआरएस एवं जिंक टेबलेट का वितरण किया जाएगा एवं दस्त ग्रषित बच्चो को ससमय चिन्हित का पीएससी में रेफर किया जाएगा। वही जिलाधिकारी ने पीएससी का निरीक्षण किया .. प्रसव के लिये आने वाले महिलाओं की किसी भी तरह की कठनाई न हो। साथ ही उन्होंने आशा एवं एवं लाभार्थियों का लंबित भुगतान को अतिशीघ्र करने का आदेश दियाl

जिलाधिकारी ने ओपीडी, आपातकालीन सेवा, दवा काउंटर, ओटी सहित अस्पताल से संबंधित कार्यालय का निरीक्षण किया। वही जिलाधिकारी महोदय ने अस्पताल को अच्छे से कार्य करने एवं साफ सफाई को ले निर्देश दिया। मौके पर सीएस डॉ रणजीत कुमार राय, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ रीना झा,प्रखंड विकास पदाधिकारी, केअर के अभय भगत सहित चिकित्सक व कर्मी मौजूद थे

Related Articles

Back to top button