समस्तीपुर में बेख़ौफ़ अपराधियों ने रामभरोस पासवान को गोली मारकर की हत्या इलाके में दहशत


जे टी न्यूज़

समस्तीपुर : समस्तीपुर में क्राइम इन दिनों चरम पर है इसी कड़ी में उजियारपुर प्रखंड अंतर्गत अंगार घाट थाना क्षेत्र के डढ़िया मुरियारो पंचायत स्थित राजेश्वर चौक के पास भूमि विवाद को लेकर वार्ड 7 निवासी रामभरोस पासवान की हत्या बदमाशों ने गोली मारकर कर दी ।

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि 5 गोली मृतक के शरीर में अभी भी लगी हुई वैसी ही है जो साफ साफ दिख रही है। परिजनों का आरोप है कि भूमि विवाद को लेकर हत्या की गई है

परिजनों ने चुन चुन पासवान का नाम ले रही थी , जो जमीन का कागजात बनवाया था वहीं अंगार घाट थाना प्रभारी प्रेम प्रकाश आर्य ने बताया कि मृतक राजेश्वर चौक वार्ड सात के निवासी हैं। उनको सुबह गोली मारकर हत्या कर दी गई ऐसे हमें बताया गया पोस्टमार्टम व जांच के बाद ही साफ साफ हत्या का वजह क्या था उसका पता चल पाएगा,

वैसे अंगार घाट पुलिस आगे की कार्यवाही में जुट गई है वहीं आक्रोशित ग्रामीणों ने सड़क जाम कर पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी कर आक्रोश प्रदर्शन कर रहे थे।

Loading