मजदूर का बेटा बना हकीम

मजदूर का बेटा बना हकीम


जे टी न्यूज़, विभूतिपुर/समस्तीपुर: विभूतिपुर प्रखंड के भुसवर निवासी मजदूर मदन रजक गृहिणी रेखा देवी का पुत्र सरवन कुमार ने माता-पिता का सम्मान बढ़ाया कड़ी मेहनत से लगातार तीसरी बार सफलता पाकर बीएसएससी सीजीएल की परीक्षा को पास कर सामान्य पर शाखा विभाग के सहायक पर शाखा पदाधिकारी के पद पर अंतिम रूप से चयनित हुआ इनके पिता गांव में रहकर मेहनत मजदूरी कर जीवन गुजर बसर कर रहे थे सुदूर देहात में रहकर सेल्फ स्टडी कर अपने मुकाम को हासिल किया आर्थिक खर्च वहन परिवार से नहीं होता था

तो होम ट्यूशन कर अपना कलम कॉपी किताब का व्यवस्था करता था बताते चले की वह प्राथमिक शिक्षा उत्क्रमित मध्य विद्यालय भुसवर नवमी से 12वीं तक की पढ़ाई जीपीएनएस उच्च विद्यालय नरहन में डीबी केएन कॉलेज नरहन से हिस्ट्री ऑनर्स लेकर स्नातक किया साथ। ही कंप्यूटर की भी पढ़ाई करता रहा और गांव में चल रहे कलब में जाकर अपना सेल्फ स्टडी करता था इन्होंने अपनी सफलता का मूल श्रय माता-पिता एवं गुरु अपने सहपाठियों को दिया जिनकी प्रेरणा से वह सफलता प्राप्त की है

उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि इस सफलता के पीछे और असफल होना सबसे महत्वपूर्ण मान रहा है कई प्रतियोगिता परीक्षा में मैं कई बार असफल हुआ हतो उत्साह भी हुआ लेकिन हमारी लगन और परिश्रम को देख परिवार के लोगों द्वारा दी गई हौसलों के साथ जाता रहा और सफलता प्राप्त किया

Related Articles

Back to top button