भागवत कथा सुनने से होता है मन का शुद्धिकरण व व्यक्ति हो जाता है भवसागर से पार : श्री राम दास “मानस मधुकर” जी महाराज

भागवत कथा सुनने से होता है मन का शुद्धिकरण व व्यक्ति हो जाता है भवसागर से पार : श्री राम दास “मानस मधुकर” जी महाराज
जेटी न्यूज

डी एन कुशवाहा

 

रामगढ़वा पूर्वी चंपारण – प्रखंड क्षेत्र के बंधु बरवा गांव निवासी सेवानिवृत्त शिक्षक रामाश्रय सिंह ने अपने निवास स्थान पर सात दिवसीय “श्रीमद् भागवत कथा सप्ताह परायण ज्ञानामृत महायज्ञ” का आयोजन किया है। जिसकी शुरुआत अयोध्या से आए विख्यात कथावाचक श्री राम दास “मानस मधुकर” जी महाराज के नेतृत्व में गाजे-बाजे के साथ निकाली गई जल यात्रा एवं पूजा अर्चना के साथ हुई। जल यात्रा वापसी के बाद 11 नवंबर संध्या से प्रारंभ श्रीमद् भागवत कथा में उपस्थित श्रद्धालुओं को संबोधित करते हुए कथावाचक श्री मधुकर जी महाराज ने कहा कि कथा की सार्थकता तब ही सिद्ध होती है जब इसे हम अपने जीवन व व्यवहार में धारण कर निरंतर हरि स्मरण करते रहें।

 

और अपने जीवन को आनंदमय व मंगलमय बनाकर अपना आत्म कल्याण करें। अन्यथा यह कथा केवल मनोरंजन, कानों के रस तक ही सीमित रह जाएगी। उन्होंने कहा कि भागवत कथा से मन का शुद्धिकरण होता है। इससे संशय दूर होता है और शांति व मुक्ति मिलती है। उन्होंने कहा कि श्रीमद‌् भागवत कथा श्रवण से जन्म जन्मांतर के विकार नष्ट हो जाते हैं। जहां अन्य युगों में धर्म लाभ एवं मोक्ष प्राप्ति के लिए कड़े प्रयास करने पड़ते हैं, कलियुग में कथा सुनने मात्र से व्यक्ति भवसागर से पार हो जाता है। सोया हुआ ज्ञान वैराग्य कथा श्रवण से जाग्रत हो जाता है। कथा कल्पवृक्ष के समान है, जिससे सभी इच्छाओं की पूर्ति की जा सकती है।

इस अवसर पर अयोध्या से आए कथावाचक श्री रामदास “मानस मधुकर” जी महाराज को यज्ञी व शिक्षक रामाश्रय सिंह ने फूल की माला पहनाकर एवं प्रतिष्ठा की चादर ओढ़ाकर सम्मानित किया। सम्मानित करने वाले लोगों में सकरार पंचायत के मुखिया मदन सिंह,सेवा निवृत्त प्राचार्य प्रो उदयभान तिवारी तथा एम के मिशन आवासीय विद्यालय भलुवहिंया के निदेशक ध्रुव नारायण कुशवाहा सहित अन्य गणमान्य लोग शामिल हैं। मंच संचालन हरिशंकर वर्मा को-ऑपरेटिव कॉलेज रामगढ़वा के पूर्व प्राचार्य उदय भान तिवारी ने किया।

वही स्वागत गान श्री गणेश महावीर उच्च विद्यालय के सेवानिवृत्त बड़ा बाबू ब्रजराज पाण्डेय तथा बन्धु बरवा की बच्चियों ने किया। मौके पर अनिकेत कुमार सिंह, पिंटू सिंह, सुनील सिंह, जिला परिषद सदस्य क्षेत्र संख्या 3 के पति बबलू कुमार सिंह तथा सेवानिवृत्त प्राचार्य प्रेमचंद्र सिंह सहित साइकिल का दाम अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button