टेंपो- ट्रेन टक्कर मामले में आरपीएफ में दर्ज किया मामला, अज्ञात चालक व मालिक को किया नामजद

टेंपो- ट्रेन टक्कर मामले में आरपीएफ में दर्ज किया मामला, अज्ञात चालक व मालिक को किया नामज

छपरा। पूर्वोत्तर रेलवे के छपरा- सिवान रेल पर कोपा सम्हौता तथा टेकनिवास स्टेशनों के बीच टेम्पो व ट्रेन के बीच सोमवार की रात को हुई टक्कर के मामले में आरपीएफ मे मंगलवार को टेंपो के मालिक तथा अज्ञात चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया और इसकी जांच शुरू कर दी है। आरपीएफ इंस्पेक्टर अनिरुद्ध राय ने बताया कि दुर्घटनाग्रस्त टेम्पो को जब्त कर लिया गया है। मालिक और चालक को गिरफ्तार करने के लिए संभावित ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है। उन्होंने बताया कि 7:45 बजे गांव के समीप टेंपो को रेलवे ट्रैक पार कराया जा रहा था। उसी समय छपरा से भटनी जाने वाली पैसेंजर ट्रेन पहुंच गयी, जिसे देखकर चालक व टेंपो पर सवार लोग फरार हो गये । तेज गति से जा रही ट्रेन ने टेंपो को टक्कर मार दिया, जिससे उसके परखच्चे उड़ गये। ट्रेन के छपरा जंक्शन से खुलने का समय 5:50 बजे है, लेकिन ट्रेन विलंब से 7:10बजे खुली और 7:45 बजे दुर्घटना हुई। चालक व सवार यात्रियों के भाग जाने के कारण जान-माल की क्षति नहीं हुई है। उन्होंने बताया कि बगही गांव के पास लोगों को आने जाने के लिए भूमिगत पुल का निर्माण कराया गया है, लेकिन गलत तरीके से टेंपो को रेलवे ट्रैक पार कराया जा रहा था, जिसके कारण यह घटना हुई। उन्होंने बताया कि पहले वहां रेलवे का समपार फाटक था, जिसे बंद कर दिया गया है और उसके बदले भूमिगत पुल बनाया गया है। इस घटना के कारण ट्रेनों के परिचालन पर कोई असर नहीं पड़ा। चालक की सूचना पर आरपीएफ इंस्पेक्टर के अलावा सब इंस्पेक्टर अनिल कुमार व जवान वहां पहुंचे और कड़ी मशक्कत के बाद दुर्घटनाग्रस्त टेंपो को रेलवे ट्रैक से हटाया गया।

Related Articles

Back to top button