कोटवा के अहिरौलीया पंचायत में लगी अचानक आग दो मवेशी सहित हजारो की संपत्ति जल कर हुई रख

जे टी न्यूज़, कोटवा

कोटवा (पूर्वी चम्पारण ) प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत अहिरौलीया पंचायत के वार्ड नं 14 में शुक्रवार की रात अचानक लगी आग में एक गाय जो अगले माह बच्चा देने वाली थी जल गई वही एक बकरी की भी जलने से मौत हो गई। ग्रामीणों के सहयोग से आग पर काबू पाया जा सका।पीड़ित प्रमोद पटेल ने बताया कि शुक्रवार की रात गाभिन गाय ,गाभिन बकरी घर में बांधकर बगल के धर में सोने चला गया। अचानक आधी रात को घर से निकलता चिंगारी दिखाई दिया हल्ला करने पर ग्रामीण लोग इकट्ठा हुए आग पर काबू पाया गया तबतक सब कुछ जल कर राख हो गया था।आग में गाय, बकरी के अलावे 20 बोरी धान 9 बोरी गेहू ,2 साइकिल,सिलाई मशीन, पलंग,बर्त्तन,कपड़ा,ज़रूरी कागजात आदि समान के सहित 8 हजार नगदी जल कर रख हो गया।

पूर्व उपप्रमुख ललितनारायण सिंह उर्फ मुन्ना सिंह,अवनीश कुमार सिंह, अशोक सिंह,अनिल सिंह,संजय ठाकुर,रामबोध पटेल, कमलेश यादव संतोष पटेल,अजित सिंह मौके पर पहुंच पीड़ित परिवार को सांत्वना दिया और सीओ से सरकारी सहायता राशि दिलवाने के आश्वासन दिया। सीओ उपेंद्र कुमार तिवारी ने बताया कि हल्का कर्मचारी को भेजकर क्षति का आंकलन कराया जा रहा है ।

Related Articles

Back to top button