बिहार राज्य वॉलीबॉल प्रतियोगिता शुरू राज्य भर से 480 महिला पुरुष खिलाड़ी कर रहे शिरकत मेजवान समस्तीपुर ने अरवल को हराया

बिहार राज्य वॉलीबॉल प्रतियोगिता शुरू राज्य भर से 480 महिला पुरुष खिलाड़ी कर रहे शिरकत
मेजवान समस्तीपुर ने अरवल को हराया
जे टी न्यूज़


समस्तीपुर : 69वीं बिहार राज्य सीनियर पुरुष महिला वॉलीबॉल प्रतियोगिता शहर के पटेल मैदान में शुरू हुआ। जिसका उद्घाटन आयोजन समिति के अध्यक्ष सह जिलाधिकारी योगेंद्र सिंह, सचिव सह विधान पार्षद डॉ तरण कुमार, हाजीपुर विधायक अवधेश कुमार, स्थानीय विधायक अख्तरुल इस्लाम शाहीन के द्वारा संयुक्त रूप से खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर व वॉलीबॉल खेलकर किया गया । सर्वप्रथम इस प्रतियोगिता में बिहार के विभिन्न जिलों से आए हुए लगभग 500 महिला पूरुष खिलाड़ियों को मार्च पास्ट कराया गया । उत्क्रमित मध्य विद्यालय लगूनिया सूर्यकांत के बैंड की टीम ने मार्च पास्ट में चार चांद लगाया गया । विद्यालय के बाल संसद की प्रधान अंकिता कुमारी एवं प्रधानाध्यापक सौरव कुमार ने संयुक्त रूप से मुख्य अतिथि को खेल ध्वज सौंपकर प्रतियोगिता के आगाज का अनुरोध किया ।

मुख्य अतिथि व डीएम के द्वारा खेल ध्वजारोहण कर प्रतियोगिता का विधिवत आगाज कराया । इस अवसर पर मेजबान टीम के कप्तान के द्वारा प्रतिभागी खिलाड़ियों को खेल भावना के तहत मैच खेलने की शपथ दिलाई गई । मौके पर बिहार वॉलीबॉल संघ के अध्यक्ष आनंद शंकर राजहंस, सचिव रामाशीष प्रसाद सिंह, कोषाध्यक्ष नवल किशोर कापरी, उपाध्यक्ष निखिल कुमार, जिला खेल पदाधिकारी आकाश कुमार, भाजपा जिलाध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा, प्रदेश महासचिव राजद फैजुर रहमान फैज, राजद नेता लल्लन यादव , सतवीन पासवान,कांग्रेसी नेता मुकुंद कुमार भाजपा नेता रंजीत निर्गुणी, राहुल कुमार बिहार क्रिकेट एसोसिएशन के प्रवीण कुमार , बिल्डर अमित गुंजन ,

डॉक्टर सुशांत कुमार, डॉक्टर संजीव कुमार डॉक्टर ब्रजेश कुमार , धनंजय सिंह , उदय शंकर सिंह आदि लोग उपस्थित थे मंच संचालन अनंत कुमार राय एवं सुभित कुमार सिंह ने संयुक्त रूप से किया । उद्घाटन मैच मेजबान समस्तीपुर बनाम अरवल के बीच खेला गया। जिसमें समस्तीपुर ने अरवल को सीधे सेट में 25-11 , 33-31 हराकर पहली जीत दर्ज की । इससे पूर्व आगंतुक अतिथियों को आयोजन समिति के सदस्य द्वारा मोमेंटो, चादर व फूल माला से सम्मानित किया गया।

Related Articles

Back to top button