कोरोना योद्धा सह उच्च विद्यालय मधुबन के पुस्तकालयाध्यक्ष डॉ राकेश कुमार सिंह ने लिया कोरोना का टिका

जेटी न्यूज,रामगढ़वा-: शिक्षाविद् डॉ राकेश ने लिया कोरोना का टिका बिहार सरकार के द्वारा 18 + उम्र के सरकारी कर्मियो और उनके परिजनों के लिये 9 और 10 तारीख को विशेष अभियान चला कर कोरोना का टिका दिया गया। इसी कड़ी में शिक्षाविद् ,बिहार माध्यमिक शिक्षक संघ के सदस्य ,कोरोना योद्धा सह उच्च विद्यालय मधुबन के पुस्तकालयाध्यक्ष डॉ राकेश कुमार सिंह ने भी कोरोना का टिका लिया और लोगों से भ्रांतिया छोर कर टीकाकरण अभियान को शत प्रतिशत सफल करने का आह्वान किया है। जैसा की ज्ञात है डॉ राकेश पिछले वर्ष और इस वर्ष भी लॉक डाउन में लगातार लोगो में मास्क ,साबुन के साथ लोगो को जागरूक करते रहे है इनके इसी काम को देखते हुए देश और राज्य के दर्जनों सस्थानो से इन्हें कोरोना योद्धा का प्रमाण पत्र से सम्मानित होने का गौरव प्राप्त हो चूका है।

डॉ राकेश मूल रूप से पूर्वी चंपारण के मधुबन प्रखंड स्थित गुरमिया जोगौलिया गांव के रहने वाले है इन्हें बचपन से ही समाज सेवा का शौक रहा है ।पिछले वर्ष कोरोटाइन् सेंटर पे भी रात और दिन में अपनी डियूटी दे अपने कर्तब्य का बखूबी निर्वहन कर लोगो के बिच काफी लोकप्रिय हुए थे।

Related Articles

Back to top button