जन वितरण प्रणाली दुकानदारों के साथ बिहार सरकार एवं केंद्र सरकार की सौतेला व्यवहार– उमेश श्रीवास्तव

जन वितरण प्रणाली दुकानदारों के साथ बिहार सरकार एवं केंद्र सरकार की सौतेला व्यवहार– उमेश श्रीवास्तव

जे टी न्यूज, करगहर(रोहतास)सासाराम लोजपा जिला प्रवक्ता उमेश प्रसाद श्रीवास्तव ने बताया कि जन वितरण दुकानदारों की पुरानी मांगों को अभी तक पूर्ण नही करना बिहार एवं केंद्र सरकार की नाकामी साबित हो रही है। जन वितरण दुकानदार कोरोना काल में भी जनता के बीच रहकर सरकार की हर पहलू को पूरा करने में अपना दायित्व प्रदान किया। इसके पश्चात भी उन सभी का मानदेय एवं कमीशन नहीं बढ़ाया गया। जिसके चलते 1 जनवरी 2024 से हुए अनिश्चित काल हड़ताल पर चले गए हैं। आज गरीबों के घर में भोजन की लाले पड़े हैं। वितरण नहीं हो रही है इस पर ना बिहार सरकार विचार कर रही है ना केंद्र सरकार। जन-जन की आवाज उठाने एवं मदद करने में जन वितरण दुकानदार की अहम भूमिका होती है। उनको ही दरकिनार कर बिहार सरकार अपनी सरकार चला रही है। और दूसरे स्टेट में जन वितरण दुकानदारों की मदद के लिए सरकार तैयार है।

उनका कमीशन बढ़ाया गया है। लेकिन बिहार में सरकार खामोश बैठी है उसकी खामियाजा भुगतने के लिए सरकार तैयार रहे। केंद्रीय पूर्व मंत्री स्वर्गीय रामविलास पासवान का अहम भूमिका था जो चार चांद लगाए हुए थे। उसको धरातल पर मिटाने के लिए आज के नेता तैयार हैं। माननीय पूर्व मंत्री जो कर गए उसकी भरपाई बिहार एवं केंद्र सरकार कभी नहीं कर सकता है। जनता के हित में देखते हुए केंद्र और बिहार सरकार से अनुरोध करता हूं कि जन वितरण दुकानदारों की समस्या को सुना जाए एवं उनका उचित मुआवजा दिया जाए। जैसे की आंगनवाड़ी एवं पंचायत प्रतिनिधि की मान दे बिहार सरकार द्वारा बढ़ाई गई है उसी तरह बिहार के जन वितरण दुकानदारों को भी कमीशन एवं उनकी मांगों को पूरा करने का सरकार करें प्रयास।

Related Articles

Back to top button