महाविद्यालय के विकास कार्य को मिली संजीवनी – प्रो. प्रेम कार्यालय, जेटी न्यूज


दरभंगा।
स्थानीय एमएलएसएम कॉलेज दरभंगा को राष्ट्रीय उच्चतर शिक्षा अभियान (RUSA) द्वारा स्वीकृत दो करोड़ की राशि का आधा भाग एक करोड़ रुपये विमुक्त कर दिया गया है। इसमे 60 लाख केन्द्र सरकार एवं 40 लाख हिस्सा बिहार सरकार ने दिया है। राशि प्राप्ति के बाद रूसा के ‌महाविद्यालय नोडल पदाधिकारी प्रो प्रेम मोहन मिश्रा ने जानकारी देते हुए बताया कि महाविद्यालय के विकास कार्य को संजीवनी मिली है। इस राशि से नये भवन का निर्माण, पुराने भवन का जीर्णोद्धार, पुस्तकालय, प्रयोगशाला का विस्तार एवं महाविद्यालय के विकास के अन्य कार्य किए जा सकेंगे।


इस आशय का पत्र बिहार रूसा के राज्य परियोजना निदेशक सतीश चन्द्र झा ने ई मेल के माध्यम से कालेज के प्रधानाचार्य एवं महाविद्यालय के रूसा के नोडल पदाधिकारी प्रो प्रेम मोहन मिश्र को दी है। ज्ञात हो कि नैक मूल्यांकण के आधार पर महाविद्यालयों को रुसा के अन्तर्गत राशि मिलती है।नैक मूल्यांकण के बाद पहली बार महाविद्यालय को राशि निर्गत हुई है।

Related Articles

Back to top button