कोरोना से आम आदमी को बचाने में सरकार विफल – विक्रम, लॉक अभियोजक के निधन की बताया दुखद


कार्यालय, जेटी न्यूज
समस्तीपुर । विशेष लोक अभियोजक उत्पाद कृष्णमुरारी प्रसाद का आकस्मिक निधन हम अधिवक्ता संघ के लिये एक अपूरणीय क्षति है। उक्त बातें राजद विधि प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष अधिवक्ता ठाकुर विक्रम सिंह ने कही। उन्होंने कहा कि एक सरकारी वकील की मौत जब इलाज के अभाव में हो जाता है तो आम जनता का भगवान ही मालिक। श्री ठाकुर के हवाले से मुख्य जिला प्रवक्ता सौरभ चौधरी ने सुशाशन पर तंज कसते हुए कहा कि यहां लोग कोरोना से मर रहे हैं और नीतीश बाबू को चुनाव की पड़ी है।

श्री ठाकुर ने आम जनों से अपील करते हुए कहा कि जहां ईलाज के अभाव एवं सदर अस्पताल समस्तीपुर प्रशासन के गैर जिम्मेदाराना रवैये का शिकार हो गए और तड़प तड़प कर मर गए तो इस सरकार में आम आदमी की व्यथा कौन सुनेगा। इसलिए आप सतर्क हो जाइए। सरकार के लिये आप एक संख्या भर हैं, लेकिन अपने घर के लिये आप ही पूरी दुनिया है। आपके बाद उनको देखने वाला कोई नहीं। विश्वास करें सुशासन बाबु सिर्फ चुनाव की तैयारी में लगे हैं । आम जनता के स्वास्थ की उन को फिक्र नही है।

Related Articles

Back to top button