बाल-बाल बचे सीपी ठाकुर, स्कॉर्ट वाहन को बस ने रौंदा, एस आई समेत चार जख्मी।आर के राय/एस कुमारीबिहार।

 

 

आर के राय/एस कुमारी
बिहार।

मुजफ्फरपुर:- जिले के मोतीपुर थाना क्षेत्र के मोतिहारी मार्ग एनएच 28 पर काली मंदिर के समीप भाजपा नेता सीपी ठाकुर के स्कॉर्ट में निकली पुलिस गाड़ी को बस ने शनिवार को रौंद दिया. जिसमे चार लोग जख्मी हो गए हैं.  जख्मी को मोतीपुर पीएचसी में भर्ती कराई गई है. जहां हालत को गंभीर देख चिकित्सकों ने बेहतर चिकित्सा के लिए मुजफ्फरपुर एसकेएमसीएच में रेफर कर दिया है. जख्मी में ललन सिंह (होमगार्ड)सुरेंद्र ओझा, दरोगा रत्न चौधरी, बुलेरो चालक गुड्डू कुमार शामिल हैं। जख्मी पुलिस कर्मियो की हालत बहुत गभीरं है। डीएसपी पश्चिमी कृष्णमुरारी प्रसाद, सिटी एसपी नीरज कुमार एसकेएमसीएच पहुंचकर जख्मी पुलिसकर्मियों का हालत जाना. हालत को गंभीर देख दो पुलिसकर्मियों को चिकित्सकों ने पटना रेफर कर दिया है. जख्मी पुलिसकर्मी बीजेपी नेता डॉ. सीपी ठाकुर के स्कॉर्ट में पुलिस लाइन से गये थे. इसी बीच दिल्ली जाने वाली बस ने काली मंदिर के समीप रौंद दिया है. डॉ. सीपी ठाकुर समस्तीपुर से मोतिहारी जा रहे थे.

Related Articles

Check Also
Close
Back to top button