प्रधानाचार्या प्रो सुनीता सिन्हा की अध्यक्षता में राजनीति शास्त्र विभाग द्वारा बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की जयंती मनाई गई

प्रधानाचार्या प्रो सुनीता सिन्हा की अध्यक्षता में राजनीति शास्त्र विभाग द्वारा बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की जयंती मनाई गई
जे टी न्यूज़

समस्तीपुर : महिला कॉलेज समस्तीपुर में प्रधानाचार्या प्रो सुनीता सिन्हा की अध्यक्षता में राजनीति शास्त्र विभाग द्वारा बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की जयंती उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर और उनके व्यक्तित्व और कृतित्व पर चर्चा कर मनाई गई। प्रधानाचार्या प्रो सिन्हा ने कहा कि बाबा साहब बहुज्ञ, विधिवेत्ता, अर्थशास्त्री, राजनीतिज्ञ, और समाजसुधारक थे। वे श्रमिकों, किसानों और महिलाओं के अधिकारों का समर्थन का और सामाजिक भेदभाव के विरुद्ध अभियान चलाया । राजनीति शास्त्र विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ मधुलिका मिश्रा ने बाबा साहब के जीवनी पर प्रकाश डालते हुए विषय का प्रवेश कराया। डॉ विजय कुमार गुप्ता ने कहा कि बाबा साहब समाज में आर्थिक समानता के पक्षधर थे । वे पहले अर्थशास्त्री थे जिन्होनें न्युनतम समर्थन मूल्य को लागत का डेढ गुना देने को कहा।

डॉ ज्ञानवती झा ने कहा कि बाबासाहेब संविधान निर्माता और आधुनिक भारत के असली शिल्पकार थे। प्रो सुरेश साह ने कहा कि बाबा साहब जन-जन के लिए पूजनीय थे । डॉ नेहा कुमारी जायसवाल ने कहा कि बाबा साहेब की विद्वता विश्व में अद्वितीय थे । इस अवसर पर प्रो अरुण कुमार कर्ण, अमिशा और मोनु कुमारी आदि ने भी उनके जीवनवृत पर प्रकाश डाला। मौके पर प्रो. सोनी कुमारी , डॉ खुशबू कुमारी सिंह, डॉ राजेश कुमार पांडे, डॉ सालेहीन अहमद, डॉ श्रीविद्या, डॉ चंचल कुमारी,डॉ स्वाती कुमारी, डॉ नीरज प्रसाद, बंदना कुमारी डॉ आभा आदि सहित अधिक संख्या में छात्राएं एवं शिक्षक मौजूद थे। धन्यवाद ज्ञापन डा लालिमा सिन्हा ने दिया ।

Related Articles

Back to top button