आरपीएफ ने मुख्यालय से प्राप्त दिशानिर्देशो के तहत उ.नि. मो. तनवीर अख्तर साथ स्टाफ पकड़ीदयाल स्थित महावीर कंप्यूटर पिकेडी नामक दुकान पर स्थानीय थाना पकड़ीदयाल के सहयोग से छापामारी किया गया|

जेटी न्यूज़

मोतिहारी।

में लगे HP लैपटॉप को चेक करने पर 18 पर्सनल आई डी तथा 01 एजेंट आई डी पाया गया तथा मोबाइल से 03 तत्काल टिकट पाया गया। जिसमे 01 फ्यूचर तत्काल तथा 02 पास्ट तत्काल टिकट पर्सनल आई डी से बनाया गया पाया गया।बरामद फ्यूचर टिकट को ब्लॉक कराया गया है। जिन टिकटों का मूल्य 7862.35 रुपये है| जिस बाबत पूछने पर गिरफ्तार व्यक्ति द्वारा स्वीकार किया गया की उसके पास एजेंट आई डी भी है साथ में वह पर्सनल आई डी से भी टिकट बनाकर बेचने का कार्य करता है| लिहाजा दुकान संचालक महावीर प्रसाद, सा.- डीह पकड़ी वार्ड न.- 11 थाना- पकड़ीदयाल, जिला- पूर्वी चंपारण गिरफ्तार किया गया तथा दुकान से टिकट बनाने में उपयोग हुआ HP लैपटॉप साथ चार्जर, एमआई कंपनी का टच स्क्रीन मोबाइल तथा नगद 3150/-रुपये बरामद हुआ

Website Editor :- Neha Kumari

Related Articles

Back to top button