शहीद ए आजम भगत सिंह अंबेडकर विचार मंच के कार्यकताओं ने बाबरी मस्जिद विध्वंस के बरसी पर निकाला प्रतिरोध मार्च

शहीद ए आजम भगत सिंह अंबेडकर विचार मंच के कार्यकताओं ने बाबरी मस्जिद विध्वंस के बरसी पर निकाला प्रतिरोध मार्च

जे टी न्यूज़ ,मोरवा/समस्तीपुर : शहीद ए आजम भगत सिंह अंबेडकर परिनिर्माण दिवस पर विचार मंच के बैनर तले कार्यकर्ताओं ने डॉक्टर भीम राव अंबेडकर के पुण्य तिथि व परिनिर्वाण दिवस तथा बाबरी मस्जिद के विध्वंस के बरसी के अवसर पर संविधान और लोकतंत्र की रक्षा तथा उन्माद उत्पात व नफरत की राजनीति के खिलाफ प्रतिरोध मार्च जिला संरक्षक सुनील कुमार सुमन,जिला संयोजक राम कुमार, प्रखंड संयोजक सुशील कुमार मिश्रा,जिला कमिटी सदस्य मनोज राय, कृष्ण कुमार,राम सागर राय, के नेतृत्व में मोरवा हाट से झंडे बैनर लेकर सैकड़ों लोगों की भागीदारी से निकाला गया। जो विभिन्न मार्गो से गुजरते हुए मोरवा प्रखंड मुख्यालय पर पहुंच कर सभा में तब्दील हो गया। जहां पर लोहिया स्वच्छता कर्मी संघर्ष मोर्चा के बैनर तले चल रहे आमरण अनशन को संगठन के द्वारा समर्थन दिया गया। आमरण अनशन पर स्वच्छता कर्मी रीता देवी और रमेश चौधरी अपने 07 सूत्री मांगों को लेकर बैठे हैं। आमरण अनशन में मोरवा प्रखंड के मोरवा उत्तरी पंचायत के कार्यरत लोहिया स्वच्छता कर्मी का 07 माह का मानदेय का भुगतान करने, महिला स्वच्छता कर्मी को काम से हटाने का स्थानीय मुखिया अरमान अली के द्वारा जारी मौखिक फरमान वापस लेने भूमिहिनो को 05 डिसमिल जमीन देने, बरसो बरस से पोखर पर बसे हुए गरीबों शमशान में दिए गए जमीन के बदले सही जगह पर जमीन देने, मोरवा उत्तरी पंचायत के वार्ड 07 के दलित महादलित टोला में मुख्य सड़क भवानी देवी के घर से टोला होते हुए स्टेट बैंक तक पहुंच पथ का निर्माण करने, पंचायत में शिविर लगाकर वृद्धा/विधवा पेंशन, राशन कार्ड,प्रधान मंत्री आवास से वंचित लोगो को आवेदन फॉर्म जमा कर स्वीकृत करने, खाद बीज की काला बाजारी पर रोक लगाने समेत कई अन्य मांग है। अनशन में सैकड़ों लोगों ने शिरकत किया अनशन स्थल पर सभा को जिला कमिटी सदस्य शिव कुमारी देवी, अनिता देवी, समा खातून, संजय सदा, लक्ष्मण राम, मिश्री लाल पासवान, उपेंद्र कुमार सिंह, बिरजू राय, प्रेम लाल सिंह समेत कई अन्य नेता कार्यकर्ता ने किया।

Pallawi kumari

Related Articles

Back to top button