किसान बन जिलाधिकारी अमित कुमार ने फसल कटनी प्रयोग का किया निरीक्षण

जेटी न्यूज मधुबनी

बिस्फी:जिलाधिकारी अमित कुमार ने बुधवार को कड़ी धूप में बिस्फी प्रखंड के औंसी बभंगामा दक्षिणी पंचायत के धेपुरा गांव स्थित क्रॉप कटिंग के तहत अपने से हंसिया लेकर गेहूं की फसल काटी। धेपुरा गांव के किसान प्रभात कुमार साह के खेत में कृषि वर्ष 2020-21 में बिहार राज्य फसल सहायता योजना अंतर्गत सीसीई ऐप पर फसल कटनी प्रयोग का निरीक्षण भी किया गया।जिला पदाधिकारी अमित कुमार ने अपने समक्ष गेहूं की थ्रेसिंग कराकर वजन करवाया। गेहूं का वजन 12 किलो 400 ग्राम था।

इस संबंध में डीएम अमित कुमार ने बताया कि फसलों की कटनी नियमों के हिसाब से देखी गई है। वही फसल काटने के बाद वजन किया गया है जो हमारे डाटा के तौर पर संधारित होगा। इसे प्लानिंग में इस्तेमाल किया जाएगा। पंचायत स्तरीय फसल कटनी प्रयोग के समय जिला सांख्यिकी पदाधिकारी शिवनंदन प्रसाद, प्रखंड विकास पदाधिकारी अहमर अब्दाली, अंचलाधिकारी प्रभात कुमार, प्रखंड सांख्यिकी पदाधिकारी मुकेश कुमार, सीआई बसंत कुमार झा, राजस्व कर्मचारी हेमराज कंठ, औंसी ओपी अध्यक्ष कुणाल कुमार, किसान सलाहकार विनय राम, मो शफीऊर रहमान सहित कई लोग मौजूद थे।

Related Articles

Back to top button