सर्वोदय उच्च विद्यालय वैनी पूसा के प्रांगण में सड़क सुरक्षा के लिए शपथ
जेटी न्यूज
समस्तीपुर: विभागीय निर्देश के आलोक में सर्वोदय उच्च विद्यालय वैनी पूसा के प्रांगण में प्रभारी प्रधानाध्यापक मोहम्मद अमानुल्लाह के नेतृत्व में संगीत शिक्षिका सह स्काउट गाइड कैप्टन सुश्री अमृता कुमारी ने सड़क सुरक्षा के लिए शपथ विद्यालय के बच्चों और शिक्षकों को दिलाई । शपथ समारोह को संबोधित करते हुए अमृता कुमारी ने इस अभियान की सराहना करते हुए कहा- सड़क दुर्घटना से अचानक काल कवलित होने वाले लोगों के लिए यह अभियान मील का पत्थर साबित होगा | कार्यक्रम को संबोधित करते हुए शिक्षक अभय कुमार ने कहां कि इस तरह के अभियान चलाने से सड़क पर होने वाले दुर्घटना को रोका जा सकता है। शपथ ग्रहण करने वालो में शिक्षक अभय कुमार, प्रभात कुमार झा,माधवचंद्र, मृत्युंजय कुमार, मोअलाउद्दीन, रामकृष्ण राघवन, सुधीर कुमार, शालिनी, श्वेता कुमारी सहित सभी शिक्षक एवं बच्चे शामिल रहे।