चिलचिलाती धूप में कटिहार जिले के मतदान केदों पर मतदाताओं ने किया मताधिकार का प्रयोग

मतदान केंद्र पर महिलाएं बड़ी संख्या में लिया भाग

चिलचिलाती धूप में कटिहार जिले के मतदान केदों पर मतदाताओं ने किया मताधिकार का प्रयोग

मतदान केंद्र पर महिलाएं बड़ी संख्या में लिया भाग

मतदान केंद्र पर शेड तथा व्हील चेयर की व्यवस्था थी

जे टी न्यूज, कटिहार: चिलचिलाती धूप के साथ-साथ गुमश भरी गर्मी के बीच कटिहार जिले के विभिन्न मतदान केदो पर मतदाताओं ने अपना अपना मताधिकार का प्रयोग किया। निर्धारित समय सुबह 7:00 से अधिकांश मतदान केंद्र पर मतदान कार्य प्रारंभ हो गया। सुबह 6:00 बजे से ही ग्रामीण क्षेत्र में मतदाताओं ने मतदान केदो पर मतदान करने के उद्देश्य से पहुंच गये। मतदान केंद्र पर स्वतः कतारबद्ध होकर खड़ा हो गए और अपनी-अपनी बारी का इंतजार करने लगे। सुबह 7:00 बजे से 11:00 बजे दिन तक जिले में किसी मतदान केंद्र पर 25%, किसी मतदान केंद्र पर 30%, तो किसी मतदान केंद्र पर 32%, मतदाताओं ने अपने-अपने मताधिकार का प्रयोग किया। 11:00 दिन से 2:00 दिन तक मतदाता की संख्या मतदान केंद्र पर हल्की होती गई। क्योंकि चिलचिलाती धूप के साथ-साथ भीषण गर्मी रहने के कारण इस अवधि में मतदाता मतदान केंद्र पर कम संख्या में पहुंचे।एक बजे तक 35.37% मतदान हुआ।जिसके कारण 3:00 बजे तक किसी मतदान केंद्र पर 40%, तो किसी मतदान केंद्र पर 42%, तो किसी मतदान केंद्र पर 43%, मतदान हुआ। मतदान केंद्र पर महिलाएं बड़ी संख्या में भाग ली। महिला मतदाताओं में काफी उत्साह देखा गया। मतदान केंद्र पर पेयजल की व्यवस्था नहीं रहने के कारण मतदाताओं को काफी कठिनाई का सामना करना पड़ा। वैसे अधिकांश मतदान केंद्र पर सेड की व्यवस्था की गई थी।

लेकिन धूप इतनी तेज थी कि सेड रहने के बावजूद भी मतदाताओं को धूप एवं गर्मी का सामना करना पड़ा।मतदान केदो पर विकलांग मतदाता के लिए व्हीलचेयर की व्यवस्था की गई थी। मतदान केंद्र पर एक पीठासीन पदाधिकारी, तीन सहयोगी पीठासीन पदाधिकारी के साथ-साथ पुलिस पदाधिकारी की तैनाती की गई है। अधिकांश मतदान केंद्र पर शांतिपूर्ण वातावरण में मतदान कार्य हुआ। प्रशासन के द्वारा शांतिपूर्ण और सौहार्दपूर्ण वातावरण में मतदान करने का निर्णय लिया है। 4:00 बजे से धीरे-धीरे मतदान केदो पर मतदाताओं की संख्या बढ़ती गई। निर्धारित समय 6:00 तक मतदाताओं ने अपना मताधिकार का प्रयोग किया। किसी बूथ पर 50%,तो किसी बूथ पर 52%, किसी बूथ पर 53%, तो किसी बूथ पर 54%, किसी बूथ पर 55%, किसी बूथ पर 58% मतदान होने की सूचना मिल रही है। वैसे प्रशासनिक स्तर पर अभी तक मतदान की प्रतिशत की संख्या नहीं बताई गई है।डीएम, एसपी,एसडीओ,डीएसपी,बीडीओ सहित उच्च अधिकारी कई मतदान केंद्र का जायजा लिया। संबंधित प्रतिनियुक्ति अधिकारी को कई निर्देश भी दिया।

Related Articles

Back to top button