आनन्द मार्ग प्रचारक संघ की आयोजित त्रिदिवसीय सेमिनार सह योग साधना शिविर

आनन्द मार्ग प्रचारक संघ की आयोजित त्रिदिवसीय सेमिनार सह योग साधना शिविर

दर्शन की आवश्यकता इस भारत को ही नहीं बल्कि सम्पूर्ण धरती को है:सांसद

 

शिक्षा एवं चिकित्सा मुफ्त होनी ही चाहिए :रश्मि सिंह

 

जे टी न्यूज, कटिहार: आनन्द मार्ग प्रचारक संघ की ओर से आयोजित त्रिदिवसीय सेमिनार सह योग साधना शिविर के दुसरे दिन प्रशिक्षक आचार्य नाभातीता नन्द अवधूत के आर्थिक गतिशीलता विषय पर उदवोधन के बाद अपराह्न ढाई बजे आत्म निर्भर समाज निर्माण में भारत के विविधता की प्रयोजनीयता विषय पर विचार संगोष्ठी का कार्यक्रम हुआ। जिसकी अध्यक्षता प्रद्युम्न नारायण सिंह एवं उद्घाटन कटिहार सांसद दुलाल चन्द गोस्वामी ने प्रउत प्रणेता प्रभात रंजन सरकार को माल्यार्पण कर किया।

सांसद दुलाल चन्द्र गोस्वामी ने अपने उद्बोधन में कहा कि आज प्रभात रंजन सरकार के दर्शन की आवश्यकता इस भारत को ही नहीं बल्कि सम्पूर्ण धरती को है।

जिला परिषद अध्यक्षा रश्मि सिंह ने कहा कि कृषि को उद्योग का दर्जा और शिक्षा एवं चिकित्सा सभी के लिए सभी स्तर तक बिल्कुल मुफ्त होनी ही चाहिए।

प्राउटिस्ट यूनीवर्सल के जेनरल सेक्रेटरी आचार्य सत्याश्रयानन्द अवधूत ने कहा कि नैतिकता का ह्रास और स्व स्वार्थ के सोंच पर आधारित आत्म सुख तत्व वादी व्यवस्था ही सभी समस्या का कारण है।

अंगिका समाज के समाज रेक्टर आचार्य पून्येशानन्द अवधूत ने कहा कि आज सभी जन गोष्ठियों में मातृभाषा को लेकर सांस्कृतिक आन्दोलन चलाने की जरूरत है।

प्राउटिस्ट सर्व समाज के महासचिव सुशील रंजन ने कहा कि प्रकृति की व्यवस्था में विविधता है,इसे नकार कर बनाई गई योजना घातक होगा। विविधता जन गोष्ठी के रूप में है।इसी लिए जन गोष्ठी को चिन्हित कर,जन गोष्ठी के सभी संसाधनों पर जन गोष्ठी विशेष में ही स्थानीय लोगों द्वारा उपक्रम खड़ा कर शत प्रतिशत रोजगार की गारंटी देनी होगी।

आचार्य रणधीर देव ने कहा कि जन गोष्ठी आधारित सामाजिक आर्थिक व्यवस्था की स्थापना से ही आर्थिक सुदृढ़ता के साथ साथ उन्नत संस्कार जन जीवन में रसेगा वसेगा।

कार्यक्रम की मंच संचालन अलका प्रकाश तथा धन्यवाद ज्ञापन भुक्ति प्रधान रवि रश्मि ने किया।

कार्यक्रम में मुख्य रूप से अंगिका समाज के महासचिव सकलदेव सिंह, उमाकांत आनन्द,जद यू के पूर्व जिला अध्यक्ष संजीव श्रीवास्तव, सुमित कुमार,शुभम कुमार, भाजपा जिलाध्यक्ष श्री मनोज राय, गौरव कश्यप,अखिलेश आनंद,जयप्रकाश जी,वकील,जीवेंद्र,सुमन,ब्रजेश,मनोज,अनीता आनंद,

एस के भारतीय,अंजनी, तन्ममय,विनोद,भाजपा महिला मोर्चा के प्रदेश मंत्री सीमा झा,एलडब्लूसी के क्षेत्रीय प्रबंधक प्रवीण कुमार झा आदि सहित विभिन्न जिलों से सैकड़ो की संख्या में आनंदमार्गी मौजूद थे।

Related Articles

Back to top button