अनुदेशिका का मानदेय विगत दस माह से नहीं मिलने के कारण भुखमरी की समस्या उत्पन्न

अनुदेशिका का मानदेय विगत दस माह से नहीं मिलने के कारण भुखमरी की समस्या उत्पन्न

मोतिहारी जिला शिक्षा कार्यक्रम पदाधिकारी प्रह्लाद गुप्ता एवं संभाग प्रभारी आरपी सिंह के द्वारा विगत दस माह से अनुदेशिका कर्मीयो को मानदेय का भुगतान 27कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय के संचालक एवं वार्डन के द्वारा दी गई उपस्थिति विवरण के आधार पर भी विगत 10 माह से मानदेय रोका गया है इस संदर्भ में कई बार जिला शिक्षा पदाधिकारी आवम जिला कार्यक्रम पदाधिकारी के साथ साथ जिला पदाधिकारी पूर्वी चंपारण को भी आवेदन के माध्यम से जानकारी दिया गया है l

इस कोविड महामारी जहां सभी विभाग अपने कर्मियों की सुरक्षा के लिए उनके मानदेय निर्धारित है उसे दे रही है वहीं अनुदेशिका को मानदेय से वंचित रखा जा रहा है जिससे कर्मियों में काफी रोष उत्पन्न हो रही है एवं उनके परिवार भुखमरी के शिकार हो रहे हैं विदित हो कि उसी विभाग में वार्डन एवं अन्य कर्मियों का भुगतान स समय कर दिया जा रहा है जो एक ही लिखित परीक्षा एवं साक्षात्कार के आधार पर नियमानुसार रिक्त पद पर बहाल हुई हैं

विगत 10 माह से मार्गदर्शन आवंटन के नाम पर वेतन रोक के रखा गया जो घोर अनियमितता हैउनके साथ जिला के पदाधिकारी प्रह्लाद गुप्ता ने बताया कि इस संदर्भ में जिला शिक्षा पदाधिकारी से भी बात हुई है आगे आवंटन के बाद भुगतान की प्रक्रिया विभाग के निर्देशानुसार किया जाएगा उक्त जानकारी राजपति देवी रेणु कुमारी, गुडी कुमारी,बिंदु कुमारी,ममता कुमारी,संगीता कुमारी आदि ने दी

Related Articles

Back to top button