बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री स्वर्गीय कर्पूरी ठाकुर की 100वी जयंती मनाई गई

बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री स्वर्गीय कर्पूरी ठाकुर की 100वी जयंती मनाई गई

जे टी न्यूज़, विभूतिपुर/समस्तीपुर::

गुदरी के लाल समाजवाद के पुरोधा एवं जननायक उपनामों से विभूषित प्रख्यात राजनेता बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री स्वर्गीय कर्पूरी ठाकुर जी को उनकी 100वी जयंती के उपलक्ष में भारत रत्न देने का फैसला केंद्र सरकार का स्वागत योग्य है

बिहार के जनमानस की आवाज एवं क्या चिरप्रतीक्षित मांग को केंद्र सरकार पुरी की है समस्तीपुर जिला का पितौझिया गांव अब कर्पूरी ग्राम स्वर्गीय कर्पूरी ठाकुर जी की जन्म भूमि देश भर के राजनेताओं के लिए तीर्थस्थली के रूप में विख्यात हो गई है कर्पूरी जी विधायक सांसद एवं मुख्यमंत्री के पदों पर रहने के बाद भी अपने पैतृक गांव में एक घर नहीं बना पाए थे

जब जमींदारों उन्हें घर बनाने के लिए जमीन दी तो उसे पर उन्होंने विद्यालय एवं महाविद्यालय बनवा दिया बिहार की राजनीति एवं जन सेवा में दिए गए उनके योगदान सदैव समरणीय रहेंगे

समस्तीपुर जिले के होने के कारण हम सब भी विशेष रूप से गैार्बान्वित है हमारे भी जननायक के इस सम्मान के लिए केंद्र की सरकार को बहुत-बहुत आभार

Related Articles

Back to top button