399 प्रगणकों को मिला जातिगत जनगणना का प्रशिक्षण

 

399 प्रगणकों को मिला जातिगत जनगणना का प्रशिक्षण

प्रो अरुण कुमार/जेटी न्यूज

मधुबनी।मधुबनी जिला के लदनियां प्रखंड में जाति आधारित गणना 2022 के सफल क्रियान्वयन को ले प्रतिनियुक्त प्रखंड के 399 प्रगणकों को जाति गणना प्रथम फेज का प्रशिक्षण आज दूसरे दिन निर्धारित स्थलों पर दिया गया। इस दौरान प्रगणकों एवं 70 पर्यवेक्षक को जाति गणना प्रथम फेज के विभिन्न पहलुओं से अवगत कराया गया। उन्हें बताया गया की नजरी नक्शा का निर्माण प्रत्येक गणना ब्लॉक के उत्तर पश्चिम कोने से किया जाना है। गणना क्षेत्र के प्रत्येक भवन एवं मकान का चाहे वो आवासीय हों या गैर आवासीय उनका सूचीकरण किया जाना है। प्रगणकों को समझाया गया की गणना कार्य में जाने से पूर्व वे अपने आवंटित गणना एवं उप गणना ब्लॉक की पहचान अनिवार्य रुप से कर लें, ताकि गणना के क्रम में उन्हें कोई कठिनाई न हो। वहीं गणना कार्य में प्रयुक्त प्रपत्रों से कोई छेड़छाड़ नहीं करने, उन्हें सुरक्षित रखने की जानकारी भी दी गई। प्रगणकों को मास्टर ट्रेनर प्रेम नाथ गोसाईं, अमर नाथ कामत, कुमार अमलेश, एवं प्रमेश्वर यादव , मोहन पूर्वे, नवीन कुमार कर्ण आदि के द्वरा प्रशिक्षण दिया गया।

Related Articles

Back to top button