रेलवे यात्री ने टोल फ्री नंबर 139 पर किया भरोसा

रेलवे यात्री ने टोल फ्री नंबर 139 पर किया भरोसा

 

जे टी न्यूज, सासाराम (रोहतास) कुछ दिन पूर्व रेलवे के टोल फ्री नंबर 139 पर सुरक्षा नियंत्रण कक्ष (पंडित दिन दयाल उपाध्याय) मंडल को सूचना प्राप्त हुई थी कि एक यात्री का ट्राली बैग सासाराम जंक्शन पर छूट गया है। उक्त सूचना के अनुपालन में ड्यूटी में तैनात आरपीएफ़ अधिकारी सहायक उप निरीक्षक विजय शंकर मौर्य द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए शिकायतकर्ता नागमणि कुमार के मोबाइल पर संपर्क किया गया था तो उन्होंने बताया कि गाड़ी संख्या 12349 अप (गोड्डा हमसफर) में सासाराम से दिल्ली तक यात्रा कर रहा हूं। उक्त गाड़ी को सासाराम स्टेशन पर चढ़ने के क्रम में मेरा एक ब्लू कलर का ट्रॉली बैग प्लेटफॉर्म पर ही छूट गया है। सूचना पर उक्त ट्रॉली बैग की खोजबीन की गई। खोजबीन के क्रम में प्लेटफार्म संख्या 02 पर रखा हुआ पाया गया। जिसे फोटोग्राफी व उचित सत्यापन कर रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट सासाराम पर सुरक्षित रखा गया था। जिसकी सूचना उक्त ट्रॉली बैग के स्वामी को दी गई थी। मंगलवार दिनांक 07.05.2024 को रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट सासाराम पर ऊक्त ट्राली के स्वामी उपस्थित हुए। जिन्होंने बताया कि उन्होंने रेलवे के टोल फ्री नंबर 139 पर कॉल कर उनके छूटे हुए ट्राली बैग के सम्बंध में सूचना दी थी। उन्हें सभी सामानों को सुरक्षित सुपुर्द किया गया। उन्होंने रेलवे तथा सुरक्षा बल सासाराम को धन्यवाद देते हुए टोल फ्री नंबर 139 को काफी कारगर एवं उपयोगी बताया।

Related Articles

Back to top button