12 से 14 आयु वर्ग के बच्चों को लगेंगे टीके

12 से 14 आयु वर्ग के बच्चों को लगेंगे टीके

D


जे टी न्यूज
मधुबनी : प्रखंड कार्यालय प्रकोष्ट में बुधवार को कोरोना टीकाकरण के मेगा कैंप को लेकर बीडीओ उमा भारती की अध्यक्षता में प्रखंड स्तरीय टास्क फोर्स की बैठक हुई। बैठक में टीकाकरण को लेकर आवश्यक सभी बिन्दुओं पर विस्तार से चर्चा हुई। जयनगर में मेगा कैंप में टीकाकरण को लेकर 20 केंद्र बनाए गये हैं। गुरूवार को टीकाकरण होना है। उच्च विद्यालय, उत्क्रमित उच्च विद्यालय, निजी विद्यालय एवं कोचिंग सेंटरों में नामांकित 12 से 14 आयु वर्ग के बच्चों को कोविड-19 का टीके लगाए जायेंगे। संबंधित विद्यालय के प्रधानाध्यापक व सहायक शिक्षकों को स्वास्थ्य विभाग की टीम को समुचित सहयोग करने के दिशा निर्देश दिए गए हैं। विद्यालय में नामांकित एक भी बच्चा टीकाकरण से वंचित न रहे इसका विशेष ध्यान रखा गया है।

 

स्वास्थ्य विभाग के चिकित्सक, कर्मी तथा शिक्षा विभाग के कर्मी को लक्ष्य के अनुरूप टीकाकरण करने का निदेश दिया गया है। बीडीओ उमा भारती ने कोविड की रोकथाम को लेकर लोगों को जागरूक करने की अपील की। कहा कि कोरोना खत्म नहीं हुआ है। लोगों क़ इससे सचेत रहने की जरूरत है। मौके पर हेल्थ मैनेजर अर्चना भट्ट, एसडीएच डाॅ रविभूषण प्रसाद, बीआरपी हरिहर महरा, प्रवीण झा सहित हाई स्कूल एवं निजी विद्यालय के शिक्षक मौजूद थे।

Related Articles

Back to top button