मंडल कारा समस्तीपुर में नि:शुल्क जांच शिविर कैंप लगाया गया। रमेश शंकर झा समस्तीपुर बिहार।

 

 

रमेश शंकर झा
समस्तीपुर बिहार।

समस्तीपुर:- जिला एवं सत्र न्यायाधीश चंद्रशेखर झा के निर्देशानुसार पर मंडल कारा समस्तीपुर में नि:शुल्क जांच शिविर कैंप लगाया गया। जिसमे जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सेक्रेटरी राजीव रंजन सहाय, पंकज चंद्र वर्मा न्यायिक दंडाधिकारी, जेल अधीक्षक ज्ञानीता गौरव ने संयुक्त रूप से निशुल्क जांच शिविर का दीप प्रज्वलित कर उद्घाटन किया। जिसमें सैकड़ों मंडल कारा समस्तीपुर के महिला व पुरुष कैदी ने अपना-अपना जांच करवाया। जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव राजीव रंजन सहाय ने बताया कि (wheel chair) व्हील चेयर भी प्रदान किया गया है, जो अपाहिज मरीजों के लिए है। जिला विधिक सेवा प्राधिकार के माध्यम से एक अनाथ बच्चा को कान की मशीन भी प्रदान कीया गया है। इस कार्यक्रम के मौके पर जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव राजीव रंजन सहाय, पंकज चंद्र वर्मा न्यायिक दंडाधिकारी, जेल अधीक्षक ज्ञानीता गौरव, जेल उपाधीक्षक शिव मंगल प्रसाद, प्रभात रंजन, विद्यानंद चौधरी, अरविंद कुमार सिंह, अरुण कुमार, रवी शंकर चौधरी अधिवक्ता एवं न्यायालय कर्मी डॉ० अन्य विशेष विभाग के विशेष चिकित्सक ₹ उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button