संविधान और लोकतंत्र बचाने के लिए संघर्ष तेज करो-रामपरी

संविधान और लोकतंत्र बचाने के लिए संघर्ष तेज करो-रामपरी

जे टी न्यूज, मधुबनी(प्रो अरुण कुमार): आज अखिल भारतीय जनवादी महिला समिति मधुबनी जिला कमिटि के नेतृत्व में विशाल प्रदर्शन जिला पदाधिकारी कार्यालय धरना स्थल पर सभा में तब्दील हो गया , सभा की अध्यक्षता बीबी खातुन ने की। सभा को संबोधित करते हुए अखिल भारतीय जनवादी महिला समिति के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राम परी देवी ने कहा कि मानवाधिकार की रक्षा करने के लिए हम आप सब को आगे होना होगा, इज़राइल फिलीस्तीन पर हमला कर रहा है हजारों लोगों को जान चूका है युद्ध बंद होना चाहिए आम नागरिक को निशाना बनाकर मारना हम बर्दाश्त नहीं करेंगे,भाजपा मोदीजी की सरकार संविधान पर हमला कर रहा है, लोकतंत्र का गला घोंटा जा रहा है महिलाओं और बच्चीयों के साथ हिंसा जारी है,देश का संवैधानिक ढ़ांचा को ध्वस्त करने की कोशिश हो रहा है मोदीजी देश में नफ़रत को बढ़ावा दे रहे हैं बड़े पूंजीपतियों को देश के सम्पदा लुटने का खुलीं छुट दे रखा है, महिलाओं पर अत्याचार जारी है, भूमिहीन परिवारों को बासगीत जमीन का पर्चा नहीं दिया जा रहा है, माननीय मुख्यमंत्री जी के आदेश के बाबजूद रांटी के भूमिहीन परिवारों को अभी तक पर्चा नहीं दिया गया हम सभा के माध्यम से मांग करते हैं कि जिला पदाधिकारी अबिलंब गरीबों को जमीन का बासगीत पर्चा देने की मांग किया।सिटू नेता सुनील मिश्रा ने कहा कि सिलींग वाली जमीन पर बसे सभी भूमिहीन परिवारों को 5 डिसमिल बासगीत पर्चा देने की मांग किया उन्होंने कहा कि भूमाफिया द्वारा फर्जी तरीके से जमीन को बेचा जा रहा है इस तरह का रजिस्ट्री को रद्द करने की मांग किया, किसान नेता दिलीप झा ने कहा कि सभी लोगों को राशन कार्ड देने मुफ्त बिजली देने की मांग किया उन्होंने कहा कि आंगनबाड़ी,मिड डे मील , आशा कर्मी सभी स्कीम वर्कर्स को 26000 रूपए मानदेय देने धान अधिप्राप्ति में किसानों को प्रति क्विंटल 300 रूपए बोनस देने की सरकार से मांग किया, सभा में रीना पासवान, कैलाश पासवान,संजुला देवी, रेखा देवी,सकीना खातुन, उर्मिला देवी, रेखा ठाकुर सहित अन्य नेताओं ने संबोधित किया ।

 

जे टी न्यूज, मधुबनी(प्रो अरुण कुमार): आज अखिल भारतीय जनवादी महिला समिति मधुबनी जिला कमिटि के नेतृत्व में विशाल प्रदर्शन जिला पदाधिकारी कार्यालय धरना स्थल पर सभा में तब्दील हो गया , सभा की अध्यक्षता बीबी खातुन ने की। सभा को संबोधित करते हुए अखिल भारतीय जनवादी महिला समिति के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राम परी देवी ने कहा कि मानवाधिकार की रक्षा करने के लिए हम आप सब को आगे होना होगा, इज़राइल फिलीस्तीन पर हमला कर रहा है हजारों लोगों को जान चूका है युद्ध बंद होना चाहिए आम नागरिक को निशाना बनाकर मारना हम बर्दाश्त नहीं करेंगे,भाजपा मोदीजी की सरकार संविधान पर हमला कर रहा है, लोकतंत्र का गला घोंटा जा रहा है महिलाओं और बच्चीयों के साथ हिंसा जारी है,देश का संवैधानिक ढ़ांचा को ध्वस्त करने की कोशिश हो रहा है मोदीजी देश में नफ़रत को बढ़ावा दे रहे हैं बड़े पूंजीपतियों को देश के सम्पदा लुटने का खुलीं छुट दे रखा है, महिलाओं पर अत्याचार जारी है, भूमिहीन परिवारों को बासगीत जमीन का पर्चा नहीं दिया जा रहा है, माननीय मुख्यमंत्री जी के आदेश के बाबजूद रांटी के भूमिहीन परिवारों को अभी तक पर्चा नहीं दिया गया हम सभा के माध्यम से मांग करते हैं कि जिला पदाधिकारी अबिलंब गरीबों को जमीन का बासगीत पर्चा देने की मांग किया।सिटू नेता सुनील मिश्रा ने कहा कि सिलींग वाली जमीन पर बसे सभी भूमिहीन परिवारों को 5 डिसमिल बासगीत पर्चा देने की मांग किया उन्होंने कहा कि भूमाफिया द्वारा फर्जी तरीके से जमीन को बेचा जा रहा है इस तरह का रजिस्ट्री को रद्द करने की मांग किया, किसान नेता दिलीप झा ने कहा कि सभी लोगों को राशन कार्ड देने मुफ्त बिजली देने की मांग किया उन्होंने कहा कि आंगनबाड़ी,मिड डे मील , आशा कर्मी सभी स्कीम वर्कर्स को 26000 रूपए मानदेय देने धान अधिप्राप्ति में किसानों को प्रति क्विंटल 300 रूपए बोनस देने की सरकार से मांग किया, सभा में रीना पासवान, कैलाश पासवान,संजुला देवी, रेखा देवी,सकीना खातुन, उर्मिला देवी, रेखा ठाकुर सहित अन्य नेताओं ने संबोधित किया ।

Pallawi kumari

Related Articles

Back to top button